ETV Bharat / state

खरीफ फसलों की सिंचाई के लिए 28 जुलाई से छोड़ा जाएगा जलाशयों का पानी - छत्तीसगढ़ में लॉकडाउन

मुख्यमंत्री निवास में हुई कैबिनेट की बैठक में खरीफ फसलों की सिंचाई को लेकर चर्चा की गई. बैठक में 28 जुलाई से फसलों की सिंचाई के लिए बांधों से पानी छोड़ने का फैसला लिया गया है.

Water will be released for irrigation of Kharif crops
कृषि मंत्री रविंद्र चौबे
author img

By

Published : Jul 27, 2020, 10:50 PM IST

रायपुर: मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की अध्यक्षता में हुई उच्च स्तरीय बैठक में खरीफ फसलों की स्थिति पर विस्तार से चर्चा की गई. खरीफ फसलों की सिंचाई के लिए 28 जुलाई यानी मंगलवार से ही जलाशयों से पानी छोड़ने का फैसला लिया गया है.

सिंचाई के लिए छोड़ा जाएगा पानी

खरीफ फसलों की सिंचाई के लिए आवश्यकता और जलाशयों में पानी उपलब्धता को देखते हुए 28 जुलाई से ही जलाशयों से पानी छोड़ने का फैसला लिया गया है. यह जानकारी प्रदेश के कृषि मंत्री रविन्द्र चौबे ने बैठक के बाद दी. उन्होंने कहा कि बैठक में निगम, मंडल, आयोग, प्राधिकरण के बचे रिक्त पदों पर नियुक्ति के संबंध में भी विस्तार से चर्चा की गई है. जिसके बाद बचे हुए नामों की घोषणा कर दी गई है.

कोरोना के बढ़ते मामले को लेकर बघेल सरकार का फैसला, 6 अगस्त तक बढ़ाया गया लॉकडाउन

लॉकडाउन पर भी फैसला

कैबिनेट की बैठक में छत्तीसगढ़ में कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण को लेकर भी चर्चा की गई. इस बैठक में लॉकडाउन बढ़ाने पर भी फैसला लिया गया. सरकार ने प्रदेश के सभी जिलों के कलेक्टर्स को उनके शहर की स्थिति के मुताबिक लॉकडाउन का अधिकार दिया है. जिसके तहत राज्य सरकार ने 6 अगस्त तक लॉकडाउन अवधि बढ़ाने के आदेश जारी किए हैं.

तमाम मंत्री रहे मौजूद

कैबिनेट की पिछली मीटिंग में सरकार ने निर्देश दिया था कि कलेक्टर अपने-अपने जिलों में स्थिति को देखते हुए लॉकडाउन का फैसला लें. जिसके बाद कहीं 28 जुलाई तक और कहीं 30 जुलाई तक लॉकडाउन का फैसला जिलाधिकारियों ने लिया था. सीएम हाउस में हुई इस कैबिनेट की बैठक में कई महत्पूर्ण बिंदुओं पर चर्चा की गई. इस दौरान बैठक में मंत्रीमंडल के सभी सदस्य मौजूद रहे.

रायपुर: मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की अध्यक्षता में हुई उच्च स्तरीय बैठक में खरीफ फसलों की स्थिति पर विस्तार से चर्चा की गई. खरीफ फसलों की सिंचाई के लिए 28 जुलाई यानी मंगलवार से ही जलाशयों से पानी छोड़ने का फैसला लिया गया है.

सिंचाई के लिए छोड़ा जाएगा पानी

खरीफ फसलों की सिंचाई के लिए आवश्यकता और जलाशयों में पानी उपलब्धता को देखते हुए 28 जुलाई से ही जलाशयों से पानी छोड़ने का फैसला लिया गया है. यह जानकारी प्रदेश के कृषि मंत्री रविन्द्र चौबे ने बैठक के बाद दी. उन्होंने कहा कि बैठक में निगम, मंडल, आयोग, प्राधिकरण के बचे रिक्त पदों पर नियुक्ति के संबंध में भी विस्तार से चर्चा की गई है. जिसके बाद बचे हुए नामों की घोषणा कर दी गई है.

कोरोना के बढ़ते मामले को लेकर बघेल सरकार का फैसला, 6 अगस्त तक बढ़ाया गया लॉकडाउन

लॉकडाउन पर भी फैसला

कैबिनेट की बैठक में छत्तीसगढ़ में कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण को लेकर भी चर्चा की गई. इस बैठक में लॉकडाउन बढ़ाने पर भी फैसला लिया गया. सरकार ने प्रदेश के सभी जिलों के कलेक्टर्स को उनके शहर की स्थिति के मुताबिक लॉकडाउन का अधिकार दिया है. जिसके तहत राज्य सरकार ने 6 अगस्त तक लॉकडाउन अवधि बढ़ाने के आदेश जारी किए हैं.

तमाम मंत्री रहे मौजूद

कैबिनेट की पिछली मीटिंग में सरकार ने निर्देश दिया था कि कलेक्टर अपने-अपने जिलों में स्थिति को देखते हुए लॉकडाउन का फैसला लें. जिसके बाद कहीं 28 जुलाई तक और कहीं 30 जुलाई तक लॉकडाउन का फैसला जिलाधिकारियों ने लिया था. सीएम हाउस में हुई इस कैबिनेट की बैठक में कई महत्पूर्ण बिंदुओं पर चर्चा की गई. इस दौरान बैठक में मंत्रीमंडल के सभी सदस्य मौजूद रहे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.