आरंग/रायपुर : पंचायत चुनाव में सीटों के आरक्षण की प्रक्रिया में बड़ी लापरवाही देखी गई है. निर्वाचन अधिकारी एसडीएम विनायक शर्मा ने जो कोड ग्राम पंचायतों को दिया था, वो बाद में बदल दिया गया, जिसे लेकर ग्रामीणों और जनप्रतिनिधियों ने हंगामा करना शुरू कर दिया. जिसके बाद कलेक्टर ने आरक्षण प्रक्रिया निरस्त कर फिर से निष्पक्षता से करने का आदेश दे दिया.
त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में सभी जिलों में आरक्षण की प्रक्रिया शुरू हो गई है, आरंग में इस प्रक्रिया के दौरान ग्रामीणों और जनप्रतिनिधियों में आक्रोश नजर आया. ग्रामीणों ने अधिकारियों पर आरक्षण की प्रक्रिया में लापरवाही के साथ इस प्रक्रिया में अपने चहेतों को आरक्षण दिलाने का आरोप लगाया है.
पढ़ें : महाराष्ट्र सरकार पर भूपेश बोले- भाजपा ही चल सकती है इस तरह की चाल
मामले की जानकारी लगते ही कलेक्टर ने ये प्रक्रिया निरस्त करा दी. इसके साथ ही लोगों ने इस मामले की जांच के बाद दोषियों पर कड़ी कार्रवाई करने की मांग की है.