रायपुर: केंद्रीय राज्य मंत्री रेणुका सिंह ने ETV भारत से खास बातचीत की है. भाजपा के पितामह लालकृष्ण आडवाणी के जन्मदिन पर उन्होंने उनके दीर्घायु होने की कामना की है.
इस दौरान रेणुका सिंह ने कहा कि 'लालकृष्ण आडवाणी का छत्तीसगढ़ राज्य निर्माण में अहम योगदान है. उन्होंने पूरे देश में भाजपा को स्थापित करने का महान काम किया है'.
'मैं भाजपा की एक छोटी सी कार्यकर्ता हूं'
वहीं रेणुका सिंह ने कहा कि 'आडवाणी ने भारतीय जनता पार्टी को आज इस मुकाम में पहुंचाने में बड़ी भूमिका निभाई है. उन्होंने कहा कि 'मैं तो भाजपा की एक छोटी सी कार्यकर्ता हूं'.