ETV Bharat / state

कांग्रेस ने केंद्र सरकार से मांगे 20 हजार रेमडेसिविर इंजेक्शन - Politics in Chhattisgarh on Remdesiveer injection

छत्तीसगढ़ में कोरोना संक्रमण (Corona infection in Chhattisgarh) की रफ्तार रुकने का नाम नहीं ले रही है. औसतन 14 हजार से ज्यादा कोरोना मरीज हर दिन मिल रहे हैं. इसके कारण छत्तीसगढ़ में रेमडेसिविर इंजेक्शन (Remdesivir Injection) की मांग बढ़ गई है. इसे लेकर प्रदेश में भाजपा-कांग्रेस के बीच सियासत जारी है. कांग्रेस ने प्रदेश में रेमडेसिविर इंजेक्शन की बढ़ती मांग को देखते हुए 20 से 25 हजार इंजेक्शन की मांग की है.

Congress state spokesperson Vikas Tiwari
कांग्रेस प्रदेश प्रवक्ता विकास तिवारी
author img

By

Published : Apr 22, 2021, 5:26 PM IST

Updated : Apr 22, 2021, 6:26 PM IST

रायपुर: प्रदेश में अन्य अस्पतालों की तरह ही रायपुर एम्स में भी रेमडेसिविर इंजेक्शन की कमी ( Remadecivir Injection Deficiency in Raipur AIIMS) बनी हुई है. इंजेक्शन का इस्तेमाल कोरोना संक्रमित मरीजों के इलाज में होता है. पर्याप्त मात्रा में इंजेक्शन उपलब्ध ना होने की वजह से कोरोना संक्रमित मरीजों के इलाज में परेशानी हो रही है. राज्य सरकार ने एक बार फिर से केंद्र सरकार से रेमडेसिविर इंजेक्शन की मांग की है. कांग्रेस प्रदेश प्रवक्ता विकास तिवारी (Congress state spokesperson Vikas Tiwari) ने केंद्र की मोदी सरकार से एम्स में 20 से 25 हजार रेमडेसिवीर इंजेक्शन देने की मांग की है.

कांग्रेस प्रदेश प्रवक्ता विकास तिवारी

मंत्री रेणुका सिंह और रमन सिंह करें पहल
विकास तिवारी ने कहा कि केंद्रीय राज्य मंत्री रेणुका सिंह, भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष रमन सिंह, रायपुर सांसद एम्स के मनोनीत सदस्य सुनील सोनी मोदी सरकार से कहकर तत्काल एम्स में 25 हजार रेमडेसिविर इंजेक्शन का व्यवस्था करें. रायपुर एम्स केंद्र सरकार के अधीन है. इसके कारण यहां रेमडेसिविर इंजेक्शन उपलब्ध कराने की जिम्मेदारी केंद्र सरकार की है. कांग्रेस प्रवक्ता ने मोदी सरकार और भाजपा के सांसदों सहित उनके नेताओं से मदद की अपील की है.

वैक्सीनेशन के लेकर पीसीसी चीफ मोहन मरकाम ने केंद्र सरकार पर साधा निशाना


रेमडेसिवीर इंजेक्शन को लेकर प्रदेश की रेमडेसिवीर इंजेक्शन
रेमडेसिविर इंजेक्शन की कमी प्रदेश में लगातार बनी हुई है. इसकी आपूर्ति को लेकर राज्य सरकार व्यवस्था करने के दावे कर रही है, लेकिन इस बीच इस रेमडेसिविर इंजेक्शन को लेकर प्रदेश की राजनीति भी गरमा गई है. रेमडेसिविर इंजेक्शन की आपूर्ति ना होने को लेकर पक्ष-विपक्ष एक दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप लगा रहे हैं.

सरगुजा: कोविड वार्ड पर प्रशासन का सख्त पहरा, CCTV से हो रही निगरानी

छत्तीसगढ़ में बुधवार को मिले 14,519 नए कोरोना मरीज

छत्तीसगढ़ में कोरोना से हालात बिगड़ते जा रहे हैं. प्रदेश में कोरोना से मरने वाले लोगों की संख्या दिन-ब-दिन नया रिकॉर्ड बना रही है. बुधवार को प्रदेश में रिकॉर्ड 183 लोगों की मौत कोरोना संक्रमण से हुई है और 14,519 नए मरीज मिले हैं. बुधवार को एक्टिव केस की संख्या 1,22,751 पर पहुंच गई है. प्रदेश में कोरोना संक्रमण से होने वाली मौत के आंकड़े थमने का नाम नहीं ले रहे हैं. पिछले एक हफ्ते से प्रदेश में हर रोज करीब 150 से ज्यादा लोगों की मौत हो रही है.

रायपुर: प्रदेश में अन्य अस्पतालों की तरह ही रायपुर एम्स में भी रेमडेसिविर इंजेक्शन की कमी ( Remadecivir Injection Deficiency in Raipur AIIMS) बनी हुई है. इंजेक्शन का इस्तेमाल कोरोना संक्रमित मरीजों के इलाज में होता है. पर्याप्त मात्रा में इंजेक्शन उपलब्ध ना होने की वजह से कोरोना संक्रमित मरीजों के इलाज में परेशानी हो रही है. राज्य सरकार ने एक बार फिर से केंद्र सरकार से रेमडेसिविर इंजेक्शन की मांग की है. कांग्रेस प्रदेश प्रवक्ता विकास तिवारी (Congress state spokesperson Vikas Tiwari) ने केंद्र की मोदी सरकार से एम्स में 20 से 25 हजार रेमडेसिवीर इंजेक्शन देने की मांग की है.

कांग्रेस प्रदेश प्रवक्ता विकास तिवारी

मंत्री रेणुका सिंह और रमन सिंह करें पहल
विकास तिवारी ने कहा कि केंद्रीय राज्य मंत्री रेणुका सिंह, भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष रमन सिंह, रायपुर सांसद एम्स के मनोनीत सदस्य सुनील सोनी मोदी सरकार से कहकर तत्काल एम्स में 25 हजार रेमडेसिविर इंजेक्शन का व्यवस्था करें. रायपुर एम्स केंद्र सरकार के अधीन है. इसके कारण यहां रेमडेसिविर इंजेक्शन उपलब्ध कराने की जिम्मेदारी केंद्र सरकार की है. कांग्रेस प्रवक्ता ने मोदी सरकार और भाजपा के सांसदों सहित उनके नेताओं से मदद की अपील की है.

वैक्सीनेशन के लेकर पीसीसी चीफ मोहन मरकाम ने केंद्र सरकार पर साधा निशाना


रेमडेसिवीर इंजेक्शन को लेकर प्रदेश की रेमडेसिवीर इंजेक्शन
रेमडेसिविर इंजेक्शन की कमी प्रदेश में लगातार बनी हुई है. इसकी आपूर्ति को लेकर राज्य सरकार व्यवस्था करने के दावे कर रही है, लेकिन इस बीच इस रेमडेसिविर इंजेक्शन को लेकर प्रदेश की राजनीति भी गरमा गई है. रेमडेसिविर इंजेक्शन की आपूर्ति ना होने को लेकर पक्ष-विपक्ष एक दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप लगा रहे हैं.

सरगुजा: कोविड वार्ड पर प्रशासन का सख्त पहरा, CCTV से हो रही निगरानी

छत्तीसगढ़ में बुधवार को मिले 14,519 नए कोरोना मरीज

छत्तीसगढ़ में कोरोना से हालात बिगड़ते जा रहे हैं. प्रदेश में कोरोना से मरने वाले लोगों की संख्या दिन-ब-दिन नया रिकॉर्ड बना रही है. बुधवार को प्रदेश में रिकॉर्ड 183 लोगों की मौत कोरोना संक्रमण से हुई है और 14,519 नए मरीज मिले हैं. बुधवार को एक्टिव केस की संख्या 1,22,751 पर पहुंच गई है. प्रदेश में कोरोना संक्रमण से होने वाली मौत के आंकड़े थमने का नाम नहीं ले रहे हैं. पिछले एक हफ्ते से प्रदेश में हर रोज करीब 150 से ज्यादा लोगों की मौत हो रही है.

Last Updated : Apr 22, 2021, 6:26 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.