ETV Bharat / state

रायपुर: कोरोना वायरस ने धार्मिक स्थलों को फिर किया 'लॉक', मंदिर में सिर्फ पुजारियों को अनुमति

author img

By

Published : Jul 29, 2020, 4:14 PM IST

Updated : Jul 29, 2020, 6:12 PM IST

राजधानी रायपुर में कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण के कारण 15 दिनों के लिए एक बार फिर लॉकडाउन कर दिया गया है, ताकि कोरोना की बेलगाम रफ्तार पर ब्रेक लगाया जा सके. इसके लिए धार्मिक स्थलों को भी बंद कर दिया गया है. भक्त मंदिर के बाहर से ही मात्था टेककर वापस लौट रहे हैं. पढ़िए पूरी खबर...

Religious places closed in Raipur
रायपुर में धार्मिक स्थल किए गए बंद

रायपुर: छत्तीसगढ़ में कोरोना का संक्रमण दिन ब दिन बेकाबू होता जा रहा है. कोरोना के भयावह संक्रमण से सरकार के साथ स्वास्थ्य विभाग भी सकते में है. कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए राजधानी रायपुर में 22 जुलाई से 6 अगस्त तक लॉकडाउन कर दिया गया है. इस बीच धार्मिक स्थलों को भी पूरी तरह से बंद रखा गया है, जिससे लोगों में कोरोना का संक्रमण का खतरा न रहे. धार्मिक स्थल में मंदिर ट्रस्ट और वहां के पुजारी ही भगवान की पूजा-अर्चना कर रहे हैं.

कोरोना वायरस के कारण मंदिरों के कपाट फिर हुए बंद

इसके अलावा मंदिर परिसर में सैनिटाइजर टनल भी लगाई गई थी. जहां पर सैनिटाइज होकर श्रद्धालु भगवान के दर्शन कर रहे थे. इसके अलावा भक्तों के लिए मंदिरों की घंटियों को रस्सी से बांधकर रखा गया है. ताकि लोग छूकर नहीं, बल्कि रस्सी को पकड़कर घंटी बजाएं. इसके अलावा भक्तों को मंदिर में किसी तरह की पूजन सामग्री लेकर जाने की अनुमति नहीं है.

Restrictions on going inside temple
मंदिर के अंदर जाने पर पाबंदी

कोरोना संकट : छत्तीसगढ़ में 6 अगस्त तक बढ़ाया गया लॉकडाउन

भक्तजन बाहर से ही मात्था टेककर वापस लौट रहे

धार्मिक स्थलों को सरकारी पाबंदियों के साथ खोल दिया गया था, लेकिन छत्तीसगढ़ में एक बार फिर कोरोना के विकराल प्रभाव को देखते लॉकडाउन कर भक्तों के लिए मंदिरों के कपाट बंद कर दिए गए हैं, जिससे अब जो भक्त मंदिर तक पहुंच रहे हैं, उनको मंदिर के दरवाजे पर ही पर मात्था टेककर वापस लौटना पड़ रहा है.

Priests allowed in temple
मंदिर में पुजारियों को अनुमति

8 जून को खोले गए थे मंदिरों के कपाट

बता दें कि केंद्र सरकार ने 8 जून को नियम शर्तों के साथ राज्य सरकारों को धार्मिक स्थल खोलने की अनुमति दे दी थी. जिसके बाद धार्मिक स्थलों को सरकारी बंदिशों के तहत भक्तों के लिए खोल दिया गया था. मंदिरों के पट खुलने के बाद लोगों की भीड़ मंदिरों में देखने को मिली थी.

Sanitation tunnel
सैनिटाइज टनल

लॉकडाउन के बीच अति आवश्यक सेवाएं रहेंगी खुली

मंदिर में मास्क और सोशल डिस्टेंसिंग जैसे नियमों का पालन भी करवाया जा रहा था, लेकिन अब 6 अगस्त लॉकडाउन बढ़ा दिया गया है. लॉकडाउन में सिर्फ अति आवश्यक सेवाएं मेडिकल स्टोर, पेट्रोल पंप, रसोई गैस, दूध और बैंक जैसी अन्य सेवाओं को निर्धारित समय के लिए खोलने की अनुमति मिली हुई है.

Closed doors of temples
मंदिरों के बंद हुए कपाट

रायपुर: छत्तीसगढ़ में कोरोना का संक्रमण दिन ब दिन बेकाबू होता जा रहा है. कोरोना के भयावह संक्रमण से सरकार के साथ स्वास्थ्य विभाग भी सकते में है. कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए राजधानी रायपुर में 22 जुलाई से 6 अगस्त तक लॉकडाउन कर दिया गया है. इस बीच धार्मिक स्थलों को भी पूरी तरह से बंद रखा गया है, जिससे लोगों में कोरोना का संक्रमण का खतरा न रहे. धार्मिक स्थल में मंदिर ट्रस्ट और वहां के पुजारी ही भगवान की पूजा-अर्चना कर रहे हैं.

कोरोना वायरस के कारण मंदिरों के कपाट फिर हुए बंद

इसके अलावा मंदिर परिसर में सैनिटाइजर टनल भी लगाई गई थी. जहां पर सैनिटाइज होकर श्रद्धालु भगवान के दर्शन कर रहे थे. इसके अलावा भक्तों के लिए मंदिरों की घंटियों को रस्सी से बांधकर रखा गया है. ताकि लोग छूकर नहीं, बल्कि रस्सी को पकड़कर घंटी बजाएं. इसके अलावा भक्तों को मंदिर में किसी तरह की पूजन सामग्री लेकर जाने की अनुमति नहीं है.

Restrictions on going inside temple
मंदिर के अंदर जाने पर पाबंदी

कोरोना संकट : छत्तीसगढ़ में 6 अगस्त तक बढ़ाया गया लॉकडाउन

भक्तजन बाहर से ही मात्था टेककर वापस लौट रहे

धार्मिक स्थलों को सरकारी पाबंदियों के साथ खोल दिया गया था, लेकिन छत्तीसगढ़ में एक बार फिर कोरोना के विकराल प्रभाव को देखते लॉकडाउन कर भक्तों के लिए मंदिरों के कपाट बंद कर दिए गए हैं, जिससे अब जो भक्त मंदिर तक पहुंच रहे हैं, उनको मंदिर के दरवाजे पर ही पर मात्था टेककर वापस लौटना पड़ रहा है.

Priests allowed in temple
मंदिर में पुजारियों को अनुमति

8 जून को खोले गए थे मंदिरों के कपाट

बता दें कि केंद्र सरकार ने 8 जून को नियम शर्तों के साथ राज्य सरकारों को धार्मिक स्थल खोलने की अनुमति दे दी थी. जिसके बाद धार्मिक स्थलों को सरकारी बंदिशों के तहत भक्तों के लिए खोल दिया गया था. मंदिरों के पट खुलने के बाद लोगों की भीड़ मंदिरों में देखने को मिली थी.

Sanitation tunnel
सैनिटाइज टनल

लॉकडाउन के बीच अति आवश्यक सेवाएं रहेंगी खुली

मंदिर में मास्क और सोशल डिस्टेंसिंग जैसे नियमों का पालन भी करवाया जा रहा था, लेकिन अब 6 अगस्त लॉकडाउन बढ़ा दिया गया है. लॉकडाउन में सिर्फ अति आवश्यक सेवाएं मेडिकल स्टोर, पेट्रोल पंप, रसोई गैस, दूध और बैंक जैसी अन्य सेवाओं को निर्धारित समय के लिए खोलने की अनुमति मिली हुई है.

Closed doors of temples
मंदिरों के बंद हुए कपाट
Last Updated : Jul 29, 2020, 6:12 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.