ETV Bharat / state

Reduction In LPG Prices: एलपीजी सिलेंडर की कीमत में 200 रुपये की गिरावट, महिलाओं ने की फैसले की तारीफ, छत्तीसगढ़ में इस रेट पर मिलेगा घरेलू गैस - किस रेट पर मिलेगा एलपीजी सिलेंडर

Reduction In LPG Prices मंगलवार को मोदी सरकार ने रसोई गैस यानी एलपीजी की कीमत में 200 रुपये प्रति सिलेंडर की कटौती की घोषणा की है. जानकार इसे रक्षाबंधन और चुनाव को देखते हुए लिया गया फैसला बता रहे हैं तो महिलाएं इस फैसले की तारीफ कर रहीं हैं. पूरे देश में यह कीमतें लागू करने की घोषणा की गई है. ऐसे में अब जान लेते हैं कि घरेलू गैस की कीमतें कम होने के बात छत्तीसगढ़ में यह कितनी कम कीमत पर मिलेगा.LPG Cylinder Cheaper By Rs 200

Reduction In LPG Prices
एलपीजी सिलेंडर की कीमत
author img

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Aug 29, 2023, 10:42 PM IST

नई दिल्ली/रायपुर/ बिलासपुर/ कोरबा/ सरगुजा : मोदी सरकार ने रसोई गैस एलपीजी के दामों में बड़ी कटौती की घोषणा की है. सिलेंडर कीमतों में 200 रुपये प्रति सिलेंडर की कमी की गई है. इसके साथ ही उज्ज्वला लाभार्थियों के लिए सब्सिडी अब 400 रुपये प्रति सिलेंडर कर दी गई. इस बात की घोषणा होने के बाद पूरे देश में लोगों ने राहत की सांस ली है. सबसे ज्यादा खुशी गृहणियों को हुई है. नई दिल्ली में 14.2 किलोग्राम वाले एलपीजी सिलेंडर की कीमत फिलहाल 1,103 रुपये है. बुधवार से इसकी कीमत 903 रुपये हो जाएगी. इसके साथ ही उज्ज्वला योजना अंतर्गत हितग्राहियों को एलपीजी गैस के दामों में 400 रुपये कम देने होंगे.

पीएम मोदी ने फैसले पर क्या कहा ?: इस फैसले पर पीएम मोदी ने ट्वीट कर अपनी प्रतिक्रिया जाहिर की है. उन्होंने लिखा कि, "रक्षाबंधन का त्योहार परिवार में खुशियां बढ़ाने का है. गैस की कीमतों में कमी से मेरे परिवार की बहनों को अधिक आराम मिलेगा और उनका जीवन आसान हो जाएगा. मेरी हर बहन खुश और स्वस्थ रहे, यही ईश्वर से मेरी कामना है"

छत्तीसगढ़ की महिलाओं ने भी फैसले की तारीफ की: एलपीजी यानी की रसोई गैस की कीमतों में कटौती के फैसले की छत्तीसगढ़ की महिलाओं ने भी तारीफ की है. बिलासपुर की मसनगंज की मेहरूनिसा ने इस फैसले पर खुशी जताई है. इसे राहत वाला कदम बताया है. वहीं शहनाज बेगम ने अपनी खुशी जाहिर करते हुए कहा कि, "मोदी सरकार ने गृहणियों को सौगात दी है." चिंतामणि मेहर और सुजाता मेहता ने मोदी सरकार को धन्यवाद देते हुए कहा कि, "राखी के पहले ही मोदी सरकार ने तोहफा दे दिया है."

LPG Cylinder Price: रक्षाबंधन से पहले केंद्र सरकार का तोहफा, एलपीजी सिलेंडर 200 रुपये हुआ सस्ता
Rules Change from August 2023 : अगस्त में हुए ये बड़े बदलाव, आप पर डालेंगे सीधा प्रभाव
Unique Protest Of Congress Regarding Inflation: महंगाई पर मोदी सरकार के खिलाफ कांग्रेस का अनोखा प्रदर्शन, टमाटर और तेल से सजाई सिलेंडर की अर्थी

जानिए छत्तीसगढ़ के प्रमुख शहर में किस रेट पर मिलेगा एलपीजी सिलेंडर

  1. बिलासपुर: 1195 की जगह अब 995 रुपये प्रति सिलेंडर में मिलेगी गैस. उज्जवला योजना के तहत यह रेट अब 795 रुपये हुआ.
  2. रायपुर: 1174 अभी मौजूदा रेट था, अब इसकी कीमत घटकर 974 रुपये प्रति सिलेंडर हो गई. उज्जवला योजना का सिलेंडर अब 774 रुपये प्रति सिलेंडर.
  3. कोरबा: 1192 रुपये मौजूदा रेट है, जो अब घटकर 992 रुपये हो गया है. वहीं उज्जवला योजना का एक सिलेंडर अब 792 रुपये में मिलेगा.
  4. सरगुजा: सरगुजा जिले में एलपीजी सिलेंडर 1192 रुपये में मिल रहा है. अब यह 992 रुपये में मिल सकेगा. इसी तरह उज्जवला योजना के सिलेंडर का दाम अब 792 रुपये प्रति सिलेंडर हो गया है.

नई दिल्ली/रायपुर/ बिलासपुर/ कोरबा/ सरगुजा : मोदी सरकार ने रसोई गैस एलपीजी के दामों में बड़ी कटौती की घोषणा की है. सिलेंडर कीमतों में 200 रुपये प्रति सिलेंडर की कमी की गई है. इसके साथ ही उज्ज्वला लाभार्थियों के लिए सब्सिडी अब 400 रुपये प्रति सिलेंडर कर दी गई. इस बात की घोषणा होने के बाद पूरे देश में लोगों ने राहत की सांस ली है. सबसे ज्यादा खुशी गृहणियों को हुई है. नई दिल्ली में 14.2 किलोग्राम वाले एलपीजी सिलेंडर की कीमत फिलहाल 1,103 रुपये है. बुधवार से इसकी कीमत 903 रुपये हो जाएगी. इसके साथ ही उज्ज्वला योजना अंतर्गत हितग्राहियों को एलपीजी गैस के दामों में 400 रुपये कम देने होंगे.

पीएम मोदी ने फैसले पर क्या कहा ?: इस फैसले पर पीएम मोदी ने ट्वीट कर अपनी प्रतिक्रिया जाहिर की है. उन्होंने लिखा कि, "रक्षाबंधन का त्योहार परिवार में खुशियां बढ़ाने का है. गैस की कीमतों में कमी से मेरे परिवार की बहनों को अधिक आराम मिलेगा और उनका जीवन आसान हो जाएगा. मेरी हर बहन खुश और स्वस्थ रहे, यही ईश्वर से मेरी कामना है"

छत्तीसगढ़ की महिलाओं ने भी फैसले की तारीफ की: एलपीजी यानी की रसोई गैस की कीमतों में कटौती के फैसले की छत्तीसगढ़ की महिलाओं ने भी तारीफ की है. बिलासपुर की मसनगंज की मेहरूनिसा ने इस फैसले पर खुशी जताई है. इसे राहत वाला कदम बताया है. वहीं शहनाज बेगम ने अपनी खुशी जाहिर करते हुए कहा कि, "मोदी सरकार ने गृहणियों को सौगात दी है." चिंतामणि मेहर और सुजाता मेहता ने मोदी सरकार को धन्यवाद देते हुए कहा कि, "राखी के पहले ही मोदी सरकार ने तोहफा दे दिया है."

LPG Cylinder Price: रक्षाबंधन से पहले केंद्र सरकार का तोहफा, एलपीजी सिलेंडर 200 रुपये हुआ सस्ता
Rules Change from August 2023 : अगस्त में हुए ये बड़े बदलाव, आप पर डालेंगे सीधा प्रभाव
Unique Protest Of Congress Regarding Inflation: महंगाई पर मोदी सरकार के खिलाफ कांग्रेस का अनोखा प्रदर्शन, टमाटर और तेल से सजाई सिलेंडर की अर्थी

जानिए छत्तीसगढ़ के प्रमुख शहर में किस रेट पर मिलेगा एलपीजी सिलेंडर

  1. बिलासपुर: 1195 की जगह अब 995 रुपये प्रति सिलेंडर में मिलेगी गैस. उज्जवला योजना के तहत यह रेट अब 795 रुपये हुआ.
  2. रायपुर: 1174 अभी मौजूदा रेट था, अब इसकी कीमत घटकर 974 रुपये प्रति सिलेंडर हो गई. उज्जवला योजना का सिलेंडर अब 774 रुपये प्रति सिलेंडर.
  3. कोरबा: 1192 रुपये मौजूदा रेट है, जो अब घटकर 992 रुपये हो गया है. वहीं उज्जवला योजना का एक सिलेंडर अब 792 रुपये में मिलेगा.
  4. सरगुजा: सरगुजा जिले में एलपीजी सिलेंडर 1192 रुपये में मिल रहा है. अब यह 992 रुपये में मिल सकेगा. इसी तरह उज्जवला योजना के सिलेंडर का दाम अब 792 रुपये प्रति सिलेंडर हो गया है.
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.