रायपुर : छत्तीसगढ़ में कोरोना के मामले लगातार बढ़ रहे है. जिसे देखते हुए 16 जिले के 26 विकासखंड को रेड जोन में शामिल किया गया है. रायपुर, बिलासपुर, अंबिकापुर, राजनांदगांव सहित 16 जिले रेड जोन में शामिल हैं. 17 जिले के 38 विकासखंड ऑरेंज जोन में रखे गए हैं. 20 जिले में 126 कंटेनमेंट जोन का निर्धारण हुआ है. बीते 17 दिनों में प्रदेश में कोरोना के मामले तेजी से बढ़े हैं, जिसकी रोकथाम के लिए यह फैसला लिया है. बाकि तीन जिले ग्रीन जोन में हैं.
![red orange green zone and Containment areas in chhattisgarh](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/7446289_to.jpeg)
![red orange green zone and Containment areas in chhattisgarh](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/7446289_too.jpeg)
गृह मंत्रालय ने जारी किए दिशा निर्देश
गौरतलब है कि शनिवार को केंद्रीय गृह मंत्रालय ने एक जून से अगले एक महीने के लिए कंटेनमेंट क्षेत्रों के बाहर सभी गतिविधियों को फिर से खोलने के लिए नए दिशानिर्देश जारी किए हैं. यानि इन 126 कंटेनमेंट जोन में लोगों को लॉकडाउन के नियमों का पालन पहले की तरह की करना होगा.
छत्तीसगढ़ में बढ़ रहे कोरोना के मामले
छत्तीसगढ़ में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 500 के पार हो चुका है. प्रदेश के कुल 23 जिलों में संक्रमण फैल चुका है. इसमें बस्तर संभाग के भी 2 जिले शामिल हैं. प्रदेश में सोमवार देर रात तक कुल 45 नए मामले सामने आए हैं. इसके साथ ही प्रदेश में कोविड 19 के मरीजों की संख्या 549 है, जिसमें से 121 मरीज स्वस्थ होकर घर लौट चुके हैं. प्रदेश में फिलहाल एक्टिव केसेज की संख्या 427 है.
कोरोना के मामले को लेकर केंद्र सरकार सजग
स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा है देश में कोरोना संक्रमितों के रिकवरी रेट में वृद्धि हुई है. इसके साथ ही मृत्यु दर में भी कमी आई है. देश में अब तक 95,527 लोग स्वस्थ हो चुके हैं. वहीं आईसीएमआर बताया कि हर दिन लगभग 1.20 लाख नमूनों के परीक्षण किए जा रहे हैं