रायपुर: छत्तीसगढ़ के युवाओं को स्वास्थ्य और परिवहन विभाग में नौकरी के जबरदस्त मौके मिलने जा रहे हैं. दरअसल छत्तीसगढ़ स्वास्थ्य और परिवहन विभाग में बंपर भर्ती निकाली है. स्वास्थ्य विभाग की भर्ती के लिए अभ्यार्थी सीधे विभाग की वेबसाइट से आवेदन कर सकते हैं. परिवहन विभाग की भर्ती के लिए भी अभ्यार्थी सीधे विभाग की वेबसाइट psc.cg.gov.in से आवेदन कर सकते हैं. स्वास्थ्य विभाग में भर्ती के लिए स्टाफ नर्स एसएनसीयू के 408 पद निकाले गए हैं, जिसके लिए बेसिक क्वालिफिकेशन बीएससी नर्सिंग के साथ 2 वर्ष का काम का अनुभव होना चाहिए.
बता दें कि स्टाफ नर्स एंड एनबीएसयू के 404 पद निकले हैं. जिसके लिए बेसिक क्वालिफिकेशन बीएससी नर्सिंग पोस्ट के साथ 2 साल का अनुभव होना चाहिए. सचिव सहायक के लिए 14 पद जिसके लिए बेसिक क्वालिफिकेशन कंप्यूटर साइंस बीएससी और कंप्यूटर साइंस बीसीए पास होना चाहिए.
परिवहन विभाग के लिए भी 20 पदों पर भर्ती निकली है. इन पदों पर आवेदन की प्रक्रिया 15 अप्रैल 2022 से शुरू होकर 14 मई 2022 तक है. आवेदन के लिए छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग psc.cg.gov.in आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अभ्यार्थी पता कर सकते हैं. असिस्टेंट रीजनल ट्रांसपोर्ट ऑफीसर पद के लिए अभ्यार्थी के पास ऑटोमोबाइल इंजीनियर या मैकेनिकल इंजीनियरिंग में बैचलर की डिग्री होनी चाहिए. वहीं, ट्रांसपोर्ट सब इंस्पेक्टर पद के लिए अभ्यार्थी के पास ऑटोमोबाइल इंजीनियर या मैकेनिकल इंजीनियर में डिप्लोमा होना चाहिए.