रायपुर : SECR बिलासपुर जोन के लिए 548 अप्रैंटिस पद निकाले गए हैं. जिसमें कारपेंटर,प्लंबर,स्टेनो के साथ कई ट्रेड्स में भर्तियां निकाली गईं हैं.इन पदों पर भर्ती करने के लिए रेलवे ने दसवीं परीक्षा के साथ आईटीआई में सर्टिफिकेट या डिप्लोमा मांगा है. अप्रैंटिस में अभ्यर्थियों का चयन मेरिट लिस्ट के आधार पर होगा.वहीं आवेदकों की आयु 15 साल से 24 साल के बीच होनी चाहिए.
लोकोमीटर विकलांग संस्थान में निकली भर्ती : राष्ट्रीय लोकोमोटर विकलांग संस्थान ने 76 पदों पर आवेदन मंगाया है. आवेदन करने वाले व्यक्ति को संबंधित विषय में मास्टर या स्नातक की डिग्री होना आवश्यक है. क्लर्क, टाइपिस्ट, सुपरवाइजर, ओरिएंटेशन, मोबिलिटी, इंस्ट्रक्टर, अकाउंटेंट, जैसे पद में भर्तियां संस्थान लेगी. इन पदों के लिए शैक्षणिक योग्यता और आयु सीमा अलग-अलग रखी गई है. ग्रुप डी, ग्रुप सी पदों पर लिखित परीक्षा के जरिए अभ्यर्थियों का चयन किया जाएगा. इच्छुक व्यक्ति 5 जून तक आवेदन कर सकते हैं.
व्याख्यता भर्ती परीक्षा तिथि निर्धारित : 11 और 12 जून को व्याख्याता भर्ती परीक्षा व्यापम आयोजित करेगा. जिसके लिए पहले केवल 5 जिलों में परीक्षा केंद्र बनाए गए थे. लेकिन अब 30 जिलों में परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं. व्यापम ने इस बात की जानकारी आधिकारिक वेबसाइट पर नोटिफिकेशन जारी करके दी है।
ओम माथुर का चार दिवसीय छत्तीसगढ़ दौरा, कहा- कांग्रेस अपनी कुंडली दिखाए |
आत्मानंद में निकली भर्तियां : स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम उत्कृष्ट विद्यालय में 174 पदों पर भर्ती निकाली गई है. जिसमें कंप्यूटर शिक्षक सहायक शिक्षक ग्रंथपाल जैसे अन्य पद निकाले गए हैं. इच्छुक व्यक्ति इसके लिए 31 मई तक आवेदन कर सकते हैं. 31 मई की शाम 5:00 बजे तक स्पीड पोस्ट से पंजीकृत डाक कुरियर, कार्यालय प्राचार्य स्वामी आत्मानंद शासकीय अंग्रेजी माध्यम उत्कृष्ट विद्यालय लालपुर में जाकर आवेदन जमा कर सकता है. इन पदों पर भर्ती के नियम शर्ते आवेदन का प्रारूप रायपुर जिले की आधिकारिक वेबसाइट पर डाउनलोड किए जा सकते हैं.