ईटीवी भारत से बातचीत के दौरान लोगों का कहना था कि, देश की सुरक्षा का मुद्दा सबसे बड़ा है. लोगों ने राज्य में तीन चरणों में चुनाव करने के निर्वाचन आयोग के फैसले का स्वागत किया.
वीडियो
ऐसा रहा रिएक्शन
उनका कहना था कि, नक्सली इलाका होने की वजह से बस्तर और बाकी जगहों पर अलग-अलग दिन पोलिंग होनी चाहिए ताकि, सुरक्षा व्यवस्था दुरुस्त रखी जा सके. वहीं कुछ लोग जनकल्याणकारी योजनाओं के आधार पर भी वोटिंग करने की बात करते नजर आए.
तीन चरणों में होगी वोटिंग
बता दें कि, छत्तीसगढ़ में तीन चरणों में लोकसभा चुनाव की वोटिंग होगी. पहले चरण की वोटिंग 11 अप्रैल, दूसरे चरण का मतदान 18 अप्रैल और तीसरे चरण की पोलिंग 23 अप्रैल को होगी. 23 मई को देशभर में लोकसभा चुनाव की मतगणना होगी और इसी दिन नतीजे भी आएंगे.