रायपुर : भाजपा ने चित्रकोट विधानसभा उपचुनाव में लच्छूराम कश्यप को प्रत्याशी घोषित किया है. इस पर आबकारी मंत्री कवासी लखमा ने चुटकी ली है. उन्होंने कहा कि 'भाजपा यह तय नहीं कर पा रही है कि उसे क्या करना है'
उन्होंने कहा कि 'जो व्यक्ति विधानसभा चुनाव लड़ा और हार गया. उसी व्यक्ति को उपचुनाव में उतारना समझ से परे है. यह भाजपा का निर्णय है. इससे कांग्रेस को ही फायदा होगा'.
पढ़ें :चित्रकोट उपचुनाव: भाजपा ने लच्छूराम को बनाया प्रत्याशी, किया जीत का दावा
लखमा ने कहा कि 'भाजपा को कोई नया चेहरा नहीं मिल रहा है. उनके पास कार्यकर्ता नहीं हैं इसलिए प्रत्याशियों को इधर से उधर पलटा रहे हैं'.