इमरान खान क्रिकेटर रहे हैं. फास्ट बॉलर लेकिन भारत की रिवर्स स्विंग को वो अभी समझते इससे पहले एयर स्ट्राइक को चुकी थी. इमरान चाहे कोई भी बॉल डालें भारत हर बॉल पर छक्के मारकर उनकी लाइन और लेंथ दोनों बिगाड़ देगा. इस कार्टून में भी उनकी जमकर चुटकी ली गई है. जिसमें दिखाया गया है कि, 'जनाब ये तो रिवर्स स्विंग है', वो भी आसमान से.
40 जवान हुए थे शहीद
14 फरवरी को सीआरपीएफ के काफिले पर जैश के आतंकियों ने हमला किया था, जिसमें हमारे 40 जवान शहीद हो गए थे. भारतीय वायुसेना ने 26 फरवरी की सुबह पाक स्थिति आतंकी के ट्रेनिंग सेंटर का खात्मा कर दिया है. इस स्ट्राइक में 200 से 300 आतंकियों के मारे जाने का दावा किया जा रहा है.
हाई अलर्ट पर सेना
इसी बीच भारत और पाकिस्तान में हाई लेवल मीटिंग चल रही है. भारतीय सेनाओं और सैन्य अड्डों को हाई अलर्ट पर रखा गया है. सुरक्षा एजेंसियां पाक गतिविधियों पर नजर बनाए हुए हैं.