अभनपुर/रायपुर: नगर पंचायत अभनपुर में सोमवार को निर्वाचन की प्रक्रिया पूरी हुई. जिसमें अध्यक्ष और उपाध्यक्ष पद के लिए चुनाव संपन्न हुआ.
नगर पंचायत अभनपुर चुनाव के दौरान भाजपा के 10 पार्षद ,कांग्रेस से 1 और निर्दलीय 4 पार्षद विजयी रहे. यह प्रक्रिया अभनपुर एसडीएम सूरज साहू और नगर पंचायत सीएमओ जागृति साहू की उपस्थिति में हुई. आपको बता दें कि नवनिर्वाचित अध्यक्ष और उपाध्यक्ष दोनों दोबारा विजयी हुए.
अध्यक्ष और उपाध्यक्ष के लिये दो उम्मीदवार
इस दौरान एसडीएम अभनपुर सूरज साहू ने बताया कि, 'अध्यक्ष और उपाध्यक्ष के लिये दो उम्मीदवार थे जिसमें कुंदन बघेल अध्यक्ष और उपाध्यक्ष किशन शर्मा चुने गए और चुने अध्यक्ष और उपाध्यक्ष को प्रमाण पत्र दिया गया'.
पढ़ें- नगर पंचायत अभनपुर में हुआ पार्षदों का शपथ ग्रहण
अध्यक्ष पद के नवनिर्वाचित कुंदन बघेल ने कहा कि, 'पार्षदों और पार्टी ने निर्णय लिया और दोबारा अध्यक्ष पद के लिये चुना, जनता का आभार मानते हुए कहा कि अभनपुर नगर के विकास के लिये ततपर रहने की बात कही'.