ETV Bharat / state

रायपुर: 702 फ्लैट्स का आवंटन रद्द करेगा RDA, नहीं चुकाया किस्त - मुख्य कार्यपालन अधिकारी

रायपुर विकास प्राधिकरण कमल विहार और इन्द्रप्रस्थ रायपुरा योजना के तहत 702 लोगों को फ्लैट्स आंवटित किया था, जिसमें से इनको तीन-तीन माह में किस्त चुकाना था, लेकिन लोगों ने पिछले डेढ़ साल से किस्त की रकम नहीं चुकाया है, जिस पर मुख्य कार्यपालन अधिकारी ने कार्रवाई करने का निर्देश जारी कर दिया है.

RDA will cancel allocation of 702 flats in raipur
702 फ्लैट्स का आवंटन रद्द करेगा RDA
author img

By

Published : Mar 14, 2020, 5:04 PM IST

रायपुर: रायपुर विकास प्राधिकरण अपनी कमल विहार और इन्द्रप्रस्थ रायपुरा योजना 702 फ्लैट्स का आवंटन निरस्त करने जा रहा है. जानकारी के मुताबिक पिछले ड़ेढ वर्ष से आवंटन के बाद एक भी किस्त का भुगतान नहीं किया गया है. यह राशि लगभग 57 करोड़ रुपए की है. प्राधिकरण के मुख्य कार्यपालन अधिकारी भीम सिंह ने समीक्षा बैठक के दौरान राजस्व अधिकारी को यह निर्देश दिया है.

RDA will cancel allocation of 702 flats in raipur
702 फ्लैट्स का आवंटन रद्द करेगा RDA

दरअसल, रायपुर विकास प्राधिकरण कमल विहार योजना में 2656 LIG, 1856 EWS फ्लैट्स और इन्दप्रस्थ रायपुरा में 1472 ईडब्लूएस फ्लैट्स का निर्माण कर रहा है. इनके लिए लगभग दो साल पहले आवंटन के लिए विज्ञापन प्रकाशित कर आवेदन पत्र आमंत्रित किए गए थे. एलआईजी फ्लैट्स के पंजीयन के लिए 20 हजार रुपए और ईडब्लूएस फ्लैट्स के लिए 10 हजार रुपए लिए गए थे.

नहीं किया किस्त की रकम का भुगतान

लाटरी से आवंटन के बाद आवंटितियों को हर तीन माह में किस्तों की भुगतान करना था. इसमें दो श्रेणियों के एलआईजी फ्लैट्स के लिए 1,13,400 और 78,450 रुपए की दस किस्तों का भुगतान करना था. वहीं इन्द्रप्रस्थ रायपुरा में ईडब्लूएस फ्लैट 45 हजार रुपए की दस किस्तों में राशि का भुगतान किया जाना था, लेकिन दोनों ही योजनाओं में 702 आवंटितियों ने लगभग डेढ़ साल से एक भी किस्त का भुगतान नहीं किया है. प्राधिकरण ने अब इन सभी 702 फ्लैट्स के निरस्तीकरण की कार्रवाई करना शुरु कर दिया है.

आवंटित फ्लैट्स को निरस्त करने का आदेश

बता दें कि मुख्य कार्यपालन अधिकारी ने निर्देश में लिखा है कि सभी आवंटित फ्लैट्स को निरस्त कर उसे दोबारा विक्रय के लिए विज्ञापन जारी किया जाए. इसमें कमल विहार योजना के 652 और इन्द्रप्रस्थ रायपुरा के 50 फ्लैट्स शामिल हैं.

रायपुर: रायपुर विकास प्राधिकरण अपनी कमल विहार और इन्द्रप्रस्थ रायपुरा योजना 702 फ्लैट्स का आवंटन निरस्त करने जा रहा है. जानकारी के मुताबिक पिछले ड़ेढ वर्ष से आवंटन के बाद एक भी किस्त का भुगतान नहीं किया गया है. यह राशि लगभग 57 करोड़ रुपए की है. प्राधिकरण के मुख्य कार्यपालन अधिकारी भीम सिंह ने समीक्षा बैठक के दौरान राजस्व अधिकारी को यह निर्देश दिया है.

RDA will cancel allocation of 702 flats in raipur
702 फ्लैट्स का आवंटन रद्द करेगा RDA

दरअसल, रायपुर विकास प्राधिकरण कमल विहार योजना में 2656 LIG, 1856 EWS फ्लैट्स और इन्दप्रस्थ रायपुरा में 1472 ईडब्लूएस फ्लैट्स का निर्माण कर रहा है. इनके लिए लगभग दो साल पहले आवंटन के लिए विज्ञापन प्रकाशित कर आवेदन पत्र आमंत्रित किए गए थे. एलआईजी फ्लैट्स के पंजीयन के लिए 20 हजार रुपए और ईडब्लूएस फ्लैट्स के लिए 10 हजार रुपए लिए गए थे.

नहीं किया किस्त की रकम का भुगतान

लाटरी से आवंटन के बाद आवंटितियों को हर तीन माह में किस्तों की भुगतान करना था. इसमें दो श्रेणियों के एलआईजी फ्लैट्स के लिए 1,13,400 और 78,450 रुपए की दस किस्तों का भुगतान करना था. वहीं इन्द्रप्रस्थ रायपुरा में ईडब्लूएस फ्लैट 45 हजार रुपए की दस किस्तों में राशि का भुगतान किया जाना था, लेकिन दोनों ही योजनाओं में 702 आवंटितियों ने लगभग डेढ़ साल से एक भी किस्त का भुगतान नहीं किया है. प्राधिकरण ने अब इन सभी 702 फ्लैट्स के निरस्तीकरण की कार्रवाई करना शुरु कर दिया है.

आवंटित फ्लैट्स को निरस्त करने का आदेश

बता दें कि मुख्य कार्यपालन अधिकारी ने निर्देश में लिखा है कि सभी आवंटित फ्लैट्स को निरस्त कर उसे दोबारा विक्रय के लिए विज्ञापन जारी किया जाए. इसमें कमल विहार योजना के 652 और इन्द्रप्रस्थ रायपुरा के 50 फ्लैट्स शामिल हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.