रायपुर: भाजपा सांसद रविशंकर प्रसाद ने छत्तीसगढ़ में भाजपा की जीत और सरकार बनाने का दावा किया है. प्रसाद ने कहा कि प्रदेश में भाजपा के लिए अनुकूल परिस्थितियां बन रही है. भाजपा जीतेगी और सरकार बनाएगी.
छत्तीसगढ़ में कांग्रेस को हार का डर: रविशंकर ने कहा कि छत्तीसगढ़ में कांग्रेस सरकार हार रही है. इस बात का एहसास भूपेश बघेल और कांग्रेस आलाकमान को हो गया है. इस वजह से भूपेश बघेल ने कर्जमाफी की घोषणा की है. रविशंकर ने कहा कि साल 2018 के विधानसभा चुनाव के दौरान भी कांग्रेस ने कर्जमाफी की घोषणा की थी. एक बार फिर चुनाव पास आ रहे हैं इसलिए कांग्रेस ने कर्जमाफी की घोषणा कर दी है. कांग्रेस झूठा और जुमलेबाजी करने वाली पार्टी है.
दुर्ग भिलाई में भाजपा प्रत्याशियों का नामांकन: रविशंकर प्रसाद चार दिवसीय दौरे पर छत्तीसगढ़ पहुंचे हैं. शुक्रवार को दुर्ग भिलाई के भाजपा प्रत्याशियों का नामांकन है. जिसमें वे शामिल होंगे. इस दौरान रविशंकर प्रसाद सभा को भी संबोधित करेंगे. इसके बाद वे अपने संसदीय क्षेत्र जाएंगे.
30 अक्टूबर को पीएम मोदी और प्रियंका का दुर्ग दौरा: 30 अक्टूबर को पीएम मोदी भी दुर्ग जिले के दौरे पर पहुंच रहे हैं. इस दौरान पीएम मोदी दुर्ग में प्रत्याशी का नामांकन दाखिल करने के दौरान बड़ी सभा को भी संबोधित करेंगे. इसी दिन कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी भी दुर्ग पहुंच रही हैं.