रायपुर/हैदराबाद: रवि पुष्य योग ऐसा शुभ योग माना गया है, जिसमें किए जाने वाले सभी शुभ काम फलदायी होते हैं. इस योग में विवाह को छोड़कर हर तरह के शुभ काम किए जा सकते हैं. रवि पुष्य योग रविवार, 5 फरवरी को है. इस दिन नया बिजनेस शुरू करने पर जहां तरक्की मिलेगी, वहीं सोना चांदी या जमीन की खरीदारी भी शुभ होगी. यह योग धन के साथ ही वैभव बढ़ाने वाला है.
सुबह 7.07 बजे से शुरू होगा शुभ समय: 5 फरवरी 2023 को सुबह 7 बजकर 7 मिनट से लेकर दोपहर 12 बजकर 13 मिनट तक रवि पुष्य योग का शुभ समय है. सुबह से दोपहर तक आयुष्मान योग बन रहा है और उसके और उसके बाद सौभाग्य योग बन रहा है. ये दो शुभ योग ऐसे हैं, जिसमें कार्य करने से आपके सभी काम सिद्ध होंगे.
Tiger Cub died in Bilaspur: कानन जू के बाघ शावक मितान की मौत, 30 जनवरी से खराब थी तबीयत
इस दिन बिजनेस की कर सकते हैं शुरुआत: रवि पुष्य योग के दिन सोना चांदी, प्रॉपर्टी और गाड़ी खरदीना शुभ होता है. इस योग में खरीदारी करने से उन्नति और धन की प्राप्ति होती है. बिजनेस करने की शुरुआत करने की सोच रहे हैं तो ये योग बेहद शुभ है. बिजनेस में तरक्की मिलेगी.
सूर्य दोष से मिल जाएगा छुटकारा: इस दिन भगवान सूर्य की पूजा करना बेहद शुभ माना जाता है. उनकी पूजा करने से सकारात्मक फल मिलता है. इस दिन लाल चंदन और गुड़ मिलाकर सूर्य देव को अर्घ्य देना अच्छा होता है. यदि आपकी कुंडली में सूर्य दोष है, तो इससे आपको छुटकारा भी मिल जाएगा.
इस साल 5 बार बनेगा रवि पुष्य योग: हिंदू पंचांग के अनुसार रविवार को रवि पुष्य नक्षत्र योग है, इसलिए इस दिन रवि पुष्य योग बनता है. पुष्य नक्षत्र को शास्त्रों में अमरेज्य भी कहा जाता है, जो जीवन में स्थिरता और अमरता लाता है. ये योग बहुत ही शुभ है. 2023 में 5 बार रवि पुष्य योग और 2 बार गुरु पुष्य का योग बन रहा है. यानी इस साल कुल 7 बड़े शुभ मुहूर्त बन रहे हैं.