रायपुर: रावणभाठा मैदान में पिछले 150 वर्षों से दशहरा का पर्व धूम- धाम से मनाया जा रहा है. रावण दहन देखने के लिए लोग यहां दूर दूर से आते हैं.
लेकिन इस बार यहां रावण दहन के बजाय उसे ध्वस्त किया जाएगा. दरअसल रावण भाठा समिति ने इस वर्ष पर्यावरण को ध्यान में रखते हुए प्लास्टिक बैन का संदेश लोगों को देने के लिए ये पहल की है. यहां पहले तो प्लास्टिक का रावण बनाया जाएगा फिर उसे ध्वस्त कर दिया जाएगा.
देश में प्लास्टिक पर रोक के बाद भी यहां प्लास्टिक का रावण बनाया जाएगा. जिसे जलाने की बजाय वहीं गिरा दिया जाएगा. समिति का कहना है कि इससे लोगों के बीच प्लास्टिक बैन को लेकर जागरूकता आएगी.
रावणभाठा में होंगे कई बड़े कार्यक्रम
इस दौरान यहां सांस्कृतिक, सामाजिक और धार्मिक कार्यक्रम रखे गए हैं, जिसमें रामलीला का मंचन किया जाएगा. अखाड़ों से आए लोग भी अपनी कला का प्रदर्शन करेंगे.
सीएम होंगे मुख्य अतिथि
दशहरा महोत्सव के दौरान मुख्य अतिथि के रूप में सीएम भूपेश बघेल होंगे. विधायक बृजमोहन अग्रवाल, सांसद सुनील सोनी,महापौर प्रमोद दुबे भी इस कार्यक्रम में मौजूद रहेंगे.