रायपुर: राजधानी रायपुर में ब्यूटीशियन को शादी का झांसा देकर शारीरिक शोषण करने का मामला सामने आया है.खमारडीह पुलिस ने बताया कि अवंती विहार में लिव इन रिलेशनशिप में रह रहे युवक-युवती के बीच विवाद के बाद युवती ने थाना पहुंचकर बलात्कार की रिपोर्ट दर्ज करवाई है.
शादी का झांसा देकर शारीरिक शोषण
21 वर्षीय ब्यूटीशियन युवती ने पुलिस को बताया कि धमतरी निवासी आरोपी युवक भरत लखवानी से उसका परिचय 1 महीने पूर्व ही हुआ था जिसके बाद वह उसके झांसे में आकर अवंती विहार में किराए का घर लेकर युवक के साथ लिव इन रिलेशनशिप में रह रही थी. इस दौरान युवक ने युवती को शादी करने का झांसा देते हुए कई बार उसके साथ शारीरिक संबंध बनाएं 5 जनवरी को युवक से विवाद होने के बाद वह रूम से भाग गया.
पढे़ं: धमतरीः सचिव संघ ने भीख मांगकर किया प्रदर्शन
जिसके बाद युवती उसके निवास स्थान धमतरी पहुंची और उससे मिलकर शादी करने को कहा जिस पर युवक ने साफ इंकार करते हुए कहा कि इस मामले की शिकायत करने पर युवती को जान से मारने की धमकी दी. युवती ने पुलिस को बताया कि आरोपी युवक ने उससे शादी की तैयारी करने के नाम पर 2 लाख रुपए भी मांगे हैं. युवती के माता-पिता का देहांत हो चुका है और युवती ब्यूटीशियन के साथ-साथ फिजियोथेरेपी का भी काम करती है. खमारडीह पुलिस ने आरोपी के खिलाफ धारा 376 506 के तहत अपराध दर्ज कर फरार युवक की तलाश में जुट गई है .