रायपुर: भानुप्रतापपुर उपचुनाव में बीजेपी प्रत्याशी ब्रह्मानंद नेताम पर कांग्रेस ने रेप का आरोप लगाया है. इस रेप केस में छत्तीसगढ़ पुलिस के एक आरक्षक पर भी रेप का आरोप लगा है. आरक्षक केशव सिन्हा पर रेप के आरोप के बाद रायपुर पुलिस अधीक्षक ने आरक्षक को सस्पेंड कर दिया है. Rape accused constable Keshav Sinha suspended
आरक्षक केशव सिन्हा पर भी लगे आरोप: Brahmanand Netam कांकेर में रविवार को ही छत्तीसगढ़ कांग्रेस के अध्यक्ष मोहन मरकाम ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर ब्रह्मानंद नेताम पर रेप का आरोप लगाया था. मोहन मरकाम ने ब्रह्मानंद नेताम पर बलात्कार और देह व्यापार में नाबालिग को झोंकने का आरोप लगाया था. इसमें ब्रह्मानंद नेताम के साथ केशव सिन्हा समेत अन्य लोगों का नाम पीसीसी चीफ ने लिया था. अब इस मामले में रायपुर पुलिस अधिकारियों ने कार्रवाई की. एसएसपी प्रशांत अग्रवाल ने आरक्षक को निलंबित कर दिया.
![कार्रवाई की कॉपी](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/cg-rpr-01-suspend-dry-7209649_21112022163604_2111f_1669028764_411.jpeg)
ये भी पढ़ें: ब्रह्मानंद नेताम को लेकर सीएम भूपेश का आरोप, रघुवरदास और रमन सिंह ने किया षड़यंत्र
साल 2019 का है मामला: यह मामला साल 2019 का है. पीसीसी चीफ मोहन मरकाम ने आरोप लगाया है कि नाबालिग के साथ रेप और उसे देह व्यापार में धकेलने के मामले में आरक्षक केशव सिन्हा पर भी आरोप लगे थे. केशव सिन्हा पर गंभीर धाराओं में केस दर्ज है. इस मामले का खुलासा होने के बाद रायपुर एसएसपी प्रशांत अग्रवाल ने उसे निलंबित कर दिया है.
निलंबन के बाद आरक्षक फरार: रायपुर के अम्लीडीह स्थित पुलिस कॉलोनी से अपने घर में ताला लगाकर आरक्षक फरार है. एफआईआर के मुताबिक बताया जा रहा है कि इस मामले में एक महिला आरोपी का भी नाम सामने आया है. जिसपर नाबालिग को रायपुर लाकर देह व्यापार में धकेलने का आरोप है.