रायपुर: रामनवमी का त्योहार पूरे देश में बड़े ही धूमधाम से मनाया जाता है. ऐसा माना जाता है कि आज ही के दिन भगवान श्रीराम का जन्म हुआ था और इसी दिन उनका विवाह माता सीता से हुआ था. नवरात्रि के 8 दिन बाद रामनवमी आती है. जिसे देश के कोने-कोने में हर्षोल्लास से मनाया जाता है, लेकिन कोरोना के प्रकोप की वजह से इस साल रामनवमी के दिन भगवान अपने भक्तों से दूर हैं.
पूरे देश में लॉकडाउन की वजह से लोग पूजा पाठ के लिए मंदिरों तक नहीं जा पा रहे हैं और घर में बैठकर ही पूजा अर्चना कर भऐगवान को याद कर रहे हैं. ऐसा शायद पहली बार हुआ होगा जब राजधानी का राम मंदिर भी पूरे दिन खाली रहा.
राम मंदिर में पुजारियों ने भगवान राम की पूजा अर्चना की. इस दौरान कुछ ही लोग मंदिर में मौजूद थे. बड़े ही सादगी के साथ भगवान का जन्मोत्सव मनाया गया. पूरे विधि विधान के साथ 12 बजे श्रीराम का जन्मोत्सव मनाया गया. भगवान की मूर्ति को दूध से स्नान कराने के बाद भव्य श्रृगांर किया गया, इसके बाद भगवान की आरती की गई और मंगल गीत भी गाया गया.
सोशल डिस्टेंसिंग का रखा गया ख्याल
मंदिर में सोशल डिस्टेंसिंग का ध्यान रखते हुए सभी ने दूर-दूर रहकर भगवान की पूजा की.मंदिर आए आस-पास श्रद्धालुओं को भी दूर-दूर बैठने की सलाह दी गई थी.