ETV Bharat / state

कोरोना वायरस के मद्देनजर सादगी से मनाया गया भगवान राम का जन्मोत्सव

कोरोना वायरस के बढ़ते खतरे और लॉकडाउन की वजह से रामनवमी का त्योहार बड़ी ही सादगी से मनाया गया. राजधानी के श्रीराम मंदिर में भी आस-पास से पहुंचे श्रद्धालुओं को सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए दूर-दूर बैठने को कहा गया. मंदिर में पूरे रीति रिवाज के साथ भगवान का जन्मोत्सव मनाया गया.

ramnavmi celebrated with simplicity in raipur
राम का जन्मोत्सव
author img

By

Published : Apr 2, 2020, 4:08 PM IST

रायपुर: रामनवमी का त्योहार पूरे देश में बड़े ही धूमधाम से मनाया जाता है. ऐसा माना जाता है कि आज ही के दिन भगवान श्रीराम का जन्म हुआ था और इसी दिन उनका विवाह माता सीता से हुआ था. नवरात्रि के 8 दिन बाद रामनवमी आती है. जिसे देश के कोने-कोने में हर्षोल्लास से मनाया जाता है, लेकिन कोरोना के प्रकोप की वजह से इस साल रामनवमी के दिन भगवान अपने भक्तों से दूर हैं.

राम मंदिर में रामनवमी

पूरे देश में लॉकडाउन की वजह से लोग पूजा पाठ के लिए मंदिरों तक नहीं जा पा रहे हैं और घर में बैठकर ही पूजा अर्चना कर भऐगवान को याद कर रहे हैं. ऐसा शायद पहली बार हुआ होगा जब राजधानी का राम मंदिर भी पूरे दिन खाली रहा.

राम मंदिर में पुजारियों ने भगवान राम की पूजा अर्चना की. इस दौरान कुछ ही लोग मंदिर में मौजूद थे. बड़े ही सादगी के साथ भगवान का जन्मोत्सव मनाया गया. पूरे विधि विधान के साथ 12 बजे श्रीराम का जन्मोत्सव मनाया गया. भगवान की मूर्ति को दूध से स्नान कराने के बाद भव्य श्रृगांर किया गया, इसके बाद भगवान की आरती की गई और मंगल गीत भी गाया गया.

सोशल डिस्टेंसिंग का रखा गया ख्याल

मंदिर में सोशल डिस्टेंसिंग का ध्यान रखते हुए सभी ने दूर-दूर रहकर भगवान की पूजा की.मंदिर आए आस-पास श्रद्धालुओं को भी दूर-दूर बैठने की सलाह दी गई थी.

रायपुर: रामनवमी का त्योहार पूरे देश में बड़े ही धूमधाम से मनाया जाता है. ऐसा माना जाता है कि आज ही के दिन भगवान श्रीराम का जन्म हुआ था और इसी दिन उनका विवाह माता सीता से हुआ था. नवरात्रि के 8 दिन बाद रामनवमी आती है. जिसे देश के कोने-कोने में हर्षोल्लास से मनाया जाता है, लेकिन कोरोना के प्रकोप की वजह से इस साल रामनवमी के दिन भगवान अपने भक्तों से दूर हैं.

राम मंदिर में रामनवमी

पूरे देश में लॉकडाउन की वजह से लोग पूजा पाठ के लिए मंदिरों तक नहीं जा पा रहे हैं और घर में बैठकर ही पूजा अर्चना कर भऐगवान को याद कर रहे हैं. ऐसा शायद पहली बार हुआ होगा जब राजधानी का राम मंदिर भी पूरे दिन खाली रहा.

राम मंदिर में पुजारियों ने भगवान राम की पूजा अर्चना की. इस दौरान कुछ ही लोग मंदिर में मौजूद थे. बड़े ही सादगी के साथ भगवान का जन्मोत्सव मनाया गया. पूरे विधि विधान के साथ 12 बजे श्रीराम का जन्मोत्सव मनाया गया. भगवान की मूर्ति को दूध से स्नान कराने के बाद भव्य श्रृगांर किया गया, इसके बाद भगवान की आरती की गई और मंगल गीत भी गाया गया.

सोशल डिस्टेंसिंग का रखा गया ख्याल

मंदिर में सोशल डिस्टेंसिंग का ध्यान रखते हुए सभी ने दूर-दूर रहकर भगवान की पूजा की.मंदिर आए आस-पास श्रद्धालुओं को भी दूर-दूर बैठने की सलाह दी गई थी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.