रायपुरः लोकसभा चुनाव को लेकर बीजेपी फूंक-फूंक कर कदम रख रही है. बीजेपी की केंद्र सरकार नहीं चाहती कि जो उनके साथ विधानसभा चुनाव के दौरान हुआ वो लोकसभा में भी दोहराया जाए. जिसके कारण छत्तीसगढ़ में पार्टी ने सभी सांसदों का पत्ता साफ करने का निर्णय ले लिया है.
केंद्रीय चुनाव समिति द्वारा लिए गए निर्णय से सांसदों पर गाज गिरी है, जिससे कि उनके समर्थक नाराज दिख रहे हैं. इस तरह से टिकट काटे जाने को लेकर सांसदों के समर्थकों में खासा रोष देखने को मिल रहा है.
नाराज समर्थकों ने कहा- हार जाएंगे
बीजेपी के सांसदों का टिकट काटने के फैसले के बाद रायपुर लोकसभा सीट से सांसद रमेश बैस के समर्थकों का गुस्सा नजर आने लगा है. उन्होंने तो कहना शुरू कर दिया है कि इस सीट से किसी और को खड़ा करने से ये सीट बीजेपी के हाथ से जाना निश्चित है.
बैस के समर्थक नहीं इस बदलाव के लिए तैयार
बैस के समर्थकों का कहना है कि वो जीत दिलाने वाले अच्छे चरित्र के, बिना किसी घालमाल वाले सांसद हैं, उसके बाद इस तरह टिकट न देने का फैसला करना गलत है. समर्थकों का कहना है कि केंद्र सरकार अगर बीजेपी को 11 के 11 सीट जीताना चाहती है तो रायपुर से छत्तीसगढ़ के निर्माता रमेश बैस को टिकट देना चाहिए.
समर्थकों ने रमेश बैस को अजेय बताया है, उनका कहना है कि केंद्र को अपने फैसले पर पुनर्विचार करके फैसला लेना चाहिए.