रायपुर: पूर्व सीएम रमन सिंह ने भूपेश बघेल सरकार पर पीएम आवास योजना को लेकर गंभीर आरोप लगाए हैं. रमन सिंह ने ट्वीट कर सीएम भूपेश बघेल पर सीधा हमला बोला है. रमन सिंह ने लिखा है कि" फरेब की दुकान लगाकर झूठ बेचने वाले दाऊ ने प्रधानमंत्री आवास योजना के आवास वापस लौटा कर न केवल 16 लाख परिवारों से छत छीनी बल्कि ग्रामीण अर्थव्यवस्था को भी गर्त में डाल दिया है. इन कच्चे मकानों पर अब जनता को #जवाब_दो_भूपेश".
"16 लाख परिवार कच्चे मकान में रहने को मजबूर": रमन सिंह ने कई बिंदुओं पर भूपेश बघेल पर सीधा हमला बोला है. 16 लाख आवास वापस जाने से प्रदेश की अर्थव्यवस्था प्रभावित हुई. मजदूरों के हाथों से रोजगार छीना गया. अब भी 16 लाख परिवार कच्चे मकान में रहने को मजबूर हैं."
-
फरेब की दुकान लगाकर झूठ बेचने वाले दाऊ @bhupeshbaghel ने प्रधानमंत्री आवास योजना के आवास वापिस लौटा कर न केवल 16 लाख परिवारों से छत छीनी बल्कि ग्रामीण अर्थव्यवस्था को भी गर्त में डाल दिया है।
— Dr Raman Singh (@drramansingh) February 15, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
इन कच्चे मकानों पर अब जनता को #जवाब_दो_भूपेश pic.twitter.com/anDOK9XpoQ
">फरेब की दुकान लगाकर झूठ बेचने वाले दाऊ @bhupeshbaghel ने प्रधानमंत्री आवास योजना के आवास वापिस लौटा कर न केवल 16 लाख परिवारों से छत छीनी बल्कि ग्रामीण अर्थव्यवस्था को भी गर्त में डाल दिया है।
— Dr Raman Singh (@drramansingh) February 15, 2023
इन कच्चे मकानों पर अब जनता को #जवाब_दो_भूपेश pic.twitter.com/anDOK9XpoQफरेब की दुकान लगाकर झूठ बेचने वाले दाऊ @bhupeshbaghel ने प्रधानमंत्री आवास योजना के आवास वापिस लौटा कर न केवल 16 लाख परिवारों से छत छीनी बल्कि ग्रामीण अर्थव्यवस्था को भी गर्त में डाल दिया है।
— Dr Raman Singh (@drramansingh) February 15, 2023
इन कच्चे मकानों पर अब जनता को #जवाब_दो_भूपेश pic.twitter.com/anDOK9XpoQ
भाजपाईयों ने जुनेजा के कार्यालय का किया घेराव: राजधानी में मंगलवार को प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत राज्य सरकार द्वारा आम जनता को आवास उपलब्ध नहीं करवाने के विरोध किया. भाजपा ने जिला भाजपा कार्यालय से रैली निकाली. यह रैली रायपुर उत्तर विधानसभा के विधायक कुलदीप जुनेजा के कार्यालय पहुंची. जहां भाजपाईयों ने जुनेजा के कार्यालय का घेराव किया. इस प्रदर्शन में बड़ी संख्या में भाजपा के कार्यकर्ताओं के साथ बीजेपा के कई सीनियर नेता मौजूद रहे.
कांग्रेस की सरकार ने पीएम आवास रोका: भाजपा जिला अध्यक्ष जयंती पटेल ने कहा "प्रधानमंत्री आवास योजना प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 2022 तक सारे गरीबों के घर बन जाये, इस उद्देश्य से यह योजना लायी. उस योजना के आधार पर पूरे भारत में दो जगह छोड़कर सभी जगह गरीबों के घर बन गए हैं. सिर्फ हमारा दुर्भाग्य है कि हमारे यहां जो कांग्रेस की सरकार है, प्रधानमंत्री आवास योजना को रोक कर रखी है. एक पश्चिम बंगाल की ममता बनर्जी की सरकार है, वह इस योजना को लागू नहीं की है."
कांग्रेस सरकार पर वादा खिलाफी का लगाया आरोप: भाजपा जिला अध्यक्ष जयंती पटेल ने कहा "पूरे भारत में इस योजना के माध्यम से सभी गरीबों के घर बन रहे हैं. तो छत्तीसगढ़ के गरीबों से ऐसी क्या गलती हो गई, जो वह अपना घर नहीं बनवा पा रहे हैं. प्रदेश में कांग्रेस की सरकार झूठे वादे कर सत्ता में आई. उन्होंने अपने घोषणा पत्र में लिखा था कि आवासहीन लोगों को आवास बना कर देंगे, तो इसके बाद तो कोई विषय ही नहीं बनता कि गरीबों का घर ना बने. लेकिन छत्तीसगढ़ में कांग्रेस सरकार वादा खिलाफी कर रही है."
पीएम आवास को लेकर काम नहीं करने का आरोप: पूर्व विधायक श्री चंद्र सुंदरानी ने कहा कि "छत्तीसगढ़ में भूपेश सरकार को सवा 4 साल हो गए हैं, प्रधानमंत्री का एक ड्रीम प्रोजेक्ट रहा, आवासहीन व्यक्ति है उसको स्वयं का पक्का मकान मिले. उसको लेकर प्रधानमंत्री आवास योजना बनाई, जिसका क्रियान्वयन डॉ रमन सिंह ने बड़ी जिम्मेदारी पूर्वक किया. उस दौरान प्रदेश में सबसे बड़ी संख्या में लोगों को अपना आवास मिला. लेकिन जब से छत्तीसगढ़ में कांग्रेस की सरकार आई है, तब से गरीबों को अपनी छत प्राप्त करने में कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है. प्रधानमंत्री आवास को लेकर कोई काम नहीं हो रहा है."