ETV Bharat / state

छत्तीसगढ़ में सरकारी कर्मचारियों की हड़ताल पर रमन ने बघेल को घेरा - कर्मचारियों के प्रदर्शन को लेकर मुख्यमंत्री पर निशाना

छत्तीसगढ़ में सरकारी कर्मचारियों और अधिकारियों की हड़ताल है. यह कलमबंद और काम बंद हड़ताल पांच दिनों तक जारी रहेगा. अब इस मुद्दे पर सूबे में सियासी पारा हाई है. रमन सिंह ने सीएम भूपेश बघेल पर ट्वीट कर निशाना साधा है. रमन ने कहा है कि सरकार अगर कर्मचारियों से किया हुआ वादा पूरा नहीं कर सकती है तो उसे कुर्सी पर बने रहने का कोई हक नहीं है.

strike of government employees in Chhattisgarh
छत्तीसगढ़ में सरकारी कर्मचारियों की हड़ताल
author img

By

Published : Jul 26, 2022, 11:29 PM IST

रायपुर: छत्तीसगढ़ कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन के बैनर तले कर्मचारियों का पांच दिवसीय प्रदर्शन सोमवार से शुरू हो गया है. 25 जुलाई से तहसील , ब्लॉक और जिला स्तर के साथ ही प्रदेश स्तर पर आंदोलन किया जा रहा था. यह आंदोलन 29 जुलाई तक चलेगा. इस हड़ताल में प्रदेश भर के 56 सरकारी कार्यालयों के लगभग 5 लाख कर्मचारी और अधिकारी शामिल हैं. इस प्रदर्शन से सरकारी कामकाज पूरी तरह ठप हो चुका है. छत्तीसगढ़ में कर्मचारियों की हड़ताल पर विपक्ष सरकार को घेर रहा है. पूर्व सीएम डॉ रमन सिंह ने कर्मचारियों के प्रदर्शन को लेकर मुख्यमंत्री पर निशाना साधा है. पूर्व सीएम डॉ रमन सिंह ने ट्वीट कर कहा कि " नियमितीकरण का वादा पूरा कब करेंगे? वादा निभाओ वरना कुर्सी से उतर जाओ"

पूर्व सीएम डॉ रमन सिंह ने ट्वीट कर कहा " भूपेश जी , 5 लाख अधिकारी कर्मचारी हड़ताल पर हैं. प्रदेश में कामकाज पूरी तरह ठप पड़ा है. प्रदेश की जनता दर-दर भटक रही है. आप हिमाचल के चुनाव की बैठकों में व्यस्त हैं. आखिर केंद्र सरकार के बराबर भत्ता कब देंगे ? नियमितीकरण का वादा पूरा कब करेंगे? वादा निभाओ वरना कुर्सी से उतर जाओ.

रमन सिंह का ट्वीट
रमन सिंह का ट्वीट

जारी है कर्मचारियों और अधिकारियों की हड़ताल: छत्तीसगढ़ कर्मचारी अधिकारी फंडरेशन अपनी 3 सूत्री मांगों को लेकर सोमवार से प्रदर्शन पर बैठ गए हैं. महंगाई भत्ता , गृह भाड़ा भत्ता में बढ़ोतरी और अनियमित कर्मचारियों को नियमित किए जाने जैसी तीन मांगों को लेकर कर्मचारी प्रदर्शन कर रहे हैं. 25 जुलाई से 29 जुलाई तक अधिकारी और कर्मचारियों की हड़ताल जारी रहेगी.

रायपुर: छत्तीसगढ़ कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन के बैनर तले कर्मचारियों का पांच दिवसीय प्रदर्शन सोमवार से शुरू हो गया है. 25 जुलाई से तहसील , ब्लॉक और जिला स्तर के साथ ही प्रदेश स्तर पर आंदोलन किया जा रहा था. यह आंदोलन 29 जुलाई तक चलेगा. इस हड़ताल में प्रदेश भर के 56 सरकारी कार्यालयों के लगभग 5 लाख कर्मचारी और अधिकारी शामिल हैं. इस प्रदर्शन से सरकारी कामकाज पूरी तरह ठप हो चुका है. छत्तीसगढ़ में कर्मचारियों की हड़ताल पर विपक्ष सरकार को घेर रहा है. पूर्व सीएम डॉ रमन सिंह ने कर्मचारियों के प्रदर्शन को लेकर मुख्यमंत्री पर निशाना साधा है. पूर्व सीएम डॉ रमन सिंह ने ट्वीट कर कहा कि " नियमितीकरण का वादा पूरा कब करेंगे? वादा निभाओ वरना कुर्सी से उतर जाओ"

पूर्व सीएम डॉ रमन सिंह ने ट्वीट कर कहा " भूपेश जी , 5 लाख अधिकारी कर्मचारी हड़ताल पर हैं. प्रदेश में कामकाज पूरी तरह ठप पड़ा है. प्रदेश की जनता दर-दर भटक रही है. आप हिमाचल के चुनाव की बैठकों में व्यस्त हैं. आखिर केंद्र सरकार के बराबर भत्ता कब देंगे ? नियमितीकरण का वादा पूरा कब करेंगे? वादा निभाओ वरना कुर्सी से उतर जाओ.

रमन सिंह का ट्वीट
रमन सिंह का ट्वीट

जारी है कर्मचारियों और अधिकारियों की हड़ताल: छत्तीसगढ़ कर्मचारी अधिकारी फंडरेशन अपनी 3 सूत्री मांगों को लेकर सोमवार से प्रदर्शन पर बैठ गए हैं. महंगाई भत्ता , गृह भाड़ा भत्ता में बढ़ोतरी और अनियमित कर्मचारियों को नियमित किए जाने जैसी तीन मांगों को लेकर कर्मचारी प्रदर्शन कर रहे हैं. 25 जुलाई से 29 जुलाई तक अधिकारी और कर्मचारियों की हड़ताल जारी रहेगी.

For All Latest Updates

TAGGED:

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.