ETV Bharat / state

पीएम-ममता बैठक विवाद: रमन सिंह ने कहा- 'दीदी का व्यवहार निंदनीय और शर्मनाक' - ममता बनर्जी

पीएम नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) की बैठक में देर से शामिल होने और व्यवहार को लेकर बीजेपी ममता बनर्जी पर आक्रामक है. छत्तीसगढ़ के पूर्व सीएम रमन सिंह (Raman Singh tweet) ने सीएम ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) पर निशाना साधते हुए पीएम के साथ किए व्यवहार को बेहद निंदनीय और शर्मनाक बताया है.

raman-singh-targeted-mamta-banerjee-for-her-rude-behaviour-with-pm
रमन सिंह ने ममता बनर्जी पर साधा निशाना
author img

By

Published : May 29, 2021, 7:54 PM IST

Updated : May 29, 2021, 8:04 PM IST

रायपुर: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की बैठक से पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी (mamta banerjee) के गैरहाजिर रहने पर छत्तीसगढ़ के पूर्व सीएम रमन सिंह (raman singh) ने निशाना साधा है. रमन सिंह ट्वीट कर ममता बनर्जी के इस व्यवहार को बेहद निंदनीय और शर्मनाक बताया है.

रमन सिंह ने ममता बनर्जी पर साधा निशाना

छत्तीसगढ़ के पूर्व सीएम रमन सिंह ने ट्वीट करते हुए लिखा है कि 'प्राकृतिक आपदा के समय लोगों को राहत देने पीएम नरेंद्र मोदी जी बंगाल गये थे, लेकिन अंहकार में चूर ममता बनर्जी पीएम के साथ होने वाली बैठक में जानबूझकर देर से पहुंची. यह पीएम के पद और बंगाल की जनता का अपमान है. ममता दीदी का यह व्यवहार बेहद निंदनीय और शर्मनाक है!'

raman-singh-targeted-mamta-banerjee-for-her-rude-behaviour-with-pm
रमन सिंह ने ममता बनर्जी पर साधा निशाना

मुन्नी से ज्यादा बदनाम हो चुकी है कांग्रेस: बृजमोहन अग्रवाल

बैठक में देर से पहुंचीं थीं ममता

शुक्रवार पीएम नरेंद्र मोदी (PM Modi) ने चक्रवात यास (Cyclone Yaas) प्रभावित पश्चिम बंगाल (West Bengal) और ओडिशा (Odisha) के क्षेत्रों का हवाई सर्वेक्षण किया था. इसके बाद पीएम ने कलाईकुंडा में एक समीक्षा बैठक बुलाई थी, लेकिन इस बैठक में सीएम ममता बनर्जी 30 मिनट बाद वहां पहुंचीं. ममता बनर्जी ने राज्य में चक्रवाती तूफान 'यास' से हुए नुकसान पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को शुक्रवार को एक रिपोर्ट सौंपी और सबसे अधिक प्रभावित क्षेत्रों के पुनर्विकास के लिए 20,000 करोड़ रुपये के पैकेज की मांग की. उसके बाद मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने अपनी मांग रखकर वहां से रवाना हो गईं. बीजेपी के कई वरिष्ठ नेताओं ने ममता बनर्जी पर प्रधानमंत्री के पद का अपमान करने का आरोप लगाया है.

'बंगाल के कल्याण के लिए नरेंद्र मोदी के पैर छूने को तैयार'

पीएम मोदी के साथ हुई बैठक में देर से पहुंचने पर सफाई देते हुए ममता बनर्जी ने कहा, मुझे बुरा लगा, उन्होंने पीएमओ द्वारा प्रसारित एकतरफा सूचना को चलाकर मुझे अपमानित किया है. जब मैं काम कर रही थी तो वे ऐसा कर रहे थे. मैं बंगाल के कल्याण के लिए नरेंद्र मोदी के पैर छूने के लिए तैयार हूं, कृपया गंदी राजनीति न करें. यह राजनीतिक प्रतिशोध बंद करें.

रायपुर: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की बैठक से पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी (mamta banerjee) के गैरहाजिर रहने पर छत्तीसगढ़ के पूर्व सीएम रमन सिंह (raman singh) ने निशाना साधा है. रमन सिंह ट्वीट कर ममता बनर्जी के इस व्यवहार को बेहद निंदनीय और शर्मनाक बताया है.

रमन सिंह ने ममता बनर्जी पर साधा निशाना

छत्तीसगढ़ के पूर्व सीएम रमन सिंह ने ट्वीट करते हुए लिखा है कि 'प्राकृतिक आपदा के समय लोगों को राहत देने पीएम नरेंद्र मोदी जी बंगाल गये थे, लेकिन अंहकार में चूर ममता बनर्जी पीएम के साथ होने वाली बैठक में जानबूझकर देर से पहुंची. यह पीएम के पद और बंगाल की जनता का अपमान है. ममता दीदी का यह व्यवहार बेहद निंदनीय और शर्मनाक है!'

raman-singh-targeted-mamta-banerjee-for-her-rude-behaviour-with-pm
रमन सिंह ने ममता बनर्जी पर साधा निशाना

मुन्नी से ज्यादा बदनाम हो चुकी है कांग्रेस: बृजमोहन अग्रवाल

बैठक में देर से पहुंचीं थीं ममता

शुक्रवार पीएम नरेंद्र मोदी (PM Modi) ने चक्रवात यास (Cyclone Yaas) प्रभावित पश्चिम बंगाल (West Bengal) और ओडिशा (Odisha) के क्षेत्रों का हवाई सर्वेक्षण किया था. इसके बाद पीएम ने कलाईकुंडा में एक समीक्षा बैठक बुलाई थी, लेकिन इस बैठक में सीएम ममता बनर्जी 30 मिनट बाद वहां पहुंचीं. ममता बनर्जी ने राज्य में चक्रवाती तूफान 'यास' से हुए नुकसान पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को शुक्रवार को एक रिपोर्ट सौंपी और सबसे अधिक प्रभावित क्षेत्रों के पुनर्विकास के लिए 20,000 करोड़ रुपये के पैकेज की मांग की. उसके बाद मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने अपनी मांग रखकर वहां से रवाना हो गईं. बीजेपी के कई वरिष्ठ नेताओं ने ममता बनर्जी पर प्रधानमंत्री के पद का अपमान करने का आरोप लगाया है.

'बंगाल के कल्याण के लिए नरेंद्र मोदी के पैर छूने को तैयार'

पीएम मोदी के साथ हुई बैठक में देर से पहुंचने पर सफाई देते हुए ममता बनर्जी ने कहा, मुझे बुरा लगा, उन्होंने पीएमओ द्वारा प्रसारित एकतरफा सूचना को चलाकर मुझे अपमानित किया है. जब मैं काम कर रही थी तो वे ऐसा कर रहे थे. मैं बंगाल के कल्याण के लिए नरेंद्र मोदी के पैर छूने के लिए तैयार हूं, कृपया गंदी राजनीति न करें. यह राजनीतिक प्रतिशोध बंद करें.

Last Updated : May 29, 2021, 8:04 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.