ETV Bharat / state

रमन सिंह का भूपेश सरकार पर निशाना, आर्थिक प्रबंधन पर उठाए सवाल - गौठान

छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह ने एक बार फिर राज्य सरकार निशाना साधा है. गोधन न्याय योजना पर तंज कसते हुए रमन सिंह ने ट्विटर पर लिखा- 'इस योजना का नाम प्रचार-प्रसार न्याय योजना ज्यादा उचित लग रहा है'

raman singh
रमन सिंह, पूर्व सीएम, छत्तीसगढ़
author img

By

Published : Jul 23, 2020, 6:30 PM IST

रायपुर : बीजेपी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष और छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह ने एक बार फिर राज्य सरकार पर हमला बोला है. उन्होंने ट्वीट कर सरकार के आर्थिक प्रबंधन पर सवाल उठाए हैं. गोधन न्याय योजना पर तंज कसते हुए रमन सिंह ने ट्विटर पर लिखा- 'इस योजना का नाम प्रचार-प्रसार न्याय योजना ज्यादा उचित लग रहा है'

raman singh
रमन सिंह का ट्वीट

रमन सिंह ने ट्वीट कर लिखा कि 'सरकार का अविश्वसनीय, अकल्पनीय आर्थिक प्रबंधन देखिए कि एक दिन में दो हजार क्विंटल मतलब 4 लाख रुपये का गोबर खरीदा और विज्ञापन और प्रचार-प्रसार में करोड़ों रुपये खर्च कर दिए'.

यह पहला मौका नहीं है जब रमन सिंह ने छत्तीसगढ़ सरकार की ओर से योजनाओं के प्रचार में किए गए खर्च पर सवाल उठाए हों. दो दिन पहले किए गए ट्वीट में उन्होंने लिखा था कि- 'कालीन के नीचे की सच्चाई बस यही है, हकीकत में तो कागजों में ही तरक्की है. भूपेश जी आत्ममुग्धता से बाहर निकलिए और खुली आंखों से योजनाओं की सच्चाई देखिए. नरवा-घुरवा से लेकर रोका-छेका तक सारी योजनाएं सिर्फ सफेद हाथी ही हैं जो जमीन की जगह सिर्फ विज्ञापन तक पहुंची हैं.'

पढ़ें-SPECIAL: 2 रुपए प्रति किलो के गोबर से बनेगा 8 रुपए प्रति किलो का वर्मी कम्पोस्ट, शुरू हुई स्कीम

बता दें कि सीएम भूपेश बघेल ने हरेली त्योहार के दिन गोधन न्याय योजना का शुभारंभ किया था. प्रदेश के गांवों में सुराजी गांव योजना पहले ही लागू की जा चुकी है, जिसके तहत पांच हजार से ज्यादा गौठानों की स्वीकृति दी जा चुकी है. इनमें से 2,785 गौठान बनकर तैयार हो चुके हैं, गोधन न्याय योजना इन्हीं गौठानों के माध्यम से संचालित होगी. राज्य सरकार चरणबद्ध तरीके से गौठानों का विस्तार करते हुए प्रदेश की सभी 11630 ग्राम पंचायतों और सभी 20 हजार गांवों में गौठान निर्माण का लक्ष्य रखा है.

रायपुर : बीजेपी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष और छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह ने एक बार फिर राज्य सरकार पर हमला बोला है. उन्होंने ट्वीट कर सरकार के आर्थिक प्रबंधन पर सवाल उठाए हैं. गोधन न्याय योजना पर तंज कसते हुए रमन सिंह ने ट्विटर पर लिखा- 'इस योजना का नाम प्रचार-प्रसार न्याय योजना ज्यादा उचित लग रहा है'

raman singh
रमन सिंह का ट्वीट

रमन सिंह ने ट्वीट कर लिखा कि 'सरकार का अविश्वसनीय, अकल्पनीय आर्थिक प्रबंधन देखिए कि एक दिन में दो हजार क्विंटल मतलब 4 लाख रुपये का गोबर खरीदा और विज्ञापन और प्रचार-प्रसार में करोड़ों रुपये खर्च कर दिए'.

यह पहला मौका नहीं है जब रमन सिंह ने छत्तीसगढ़ सरकार की ओर से योजनाओं के प्रचार में किए गए खर्च पर सवाल उठाए हों. दो दिन पहले किए गए ट्वीट में उन्होंने लिखा था कि- 'कालीन के नीचे की सच्चाई बस यही है, हकीकत में तो कागजों में ही तरक्की है. भूपेश जी आत्ममुग्धता से बाहर निकलिए और खुली आंखों से योजनाओं की सच्चाई देखिए. नरवा-घुरवा से लेकर रोका-छेका तक सारी योजनाएं सिर्फ सफेद हाथी ही हैं जो जमीन की जगह सिर्फ विज्ञापन तक पहुंची हैं.'

पढ़ें-SPECIAL: 2 रुपए प्रति किलो के गोबर से बनेगा 8 रुपए प्रति किलो का वर्मी कम्पोस्ट, शुरू हुई स्कीम

बता दें कि सीएम भूपेश बघेल ने हरेली त्योहार के दिन गोधन न्याय योजना का शुभारंभ किया था. प्रदेश के गांवों में सुराजी गांव योजना पहले ही लागू की जा चुकी है, जिसके तहत पांच हजार से ज्यादा गौठानों की स्वीकृति दी जा चुकी है. इनमें से 2,785 गौठान बनकर तैयार हो चुके हैं, गोधन न्याय योजना इन्हीं गौठानों के माध्यम से संचालित होगी. राज्य सरकार चरणबद्ध तरीके से गौठानों का विस्तार करते हुए प्रदेश की सभी 11630 ग्राम पंचायतों और सभी 20 हजार गांवों में गौठान निर्माण का लक्ष्य रखा है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.