रायपुर : बिहार विधानसभा चुनाव में एनडीए को बढ़त मिल रही है. पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह ने इसे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का चमत्कार बताया है. रमन सिंह ने कहा कि सारे एग्जिट पोल फेल हो गए हैं. रमन सिंह ने कहा कि पीएम मोदी और नीतीश कुमार की मेहनत पर बिहार की जनता ने मुहर लगाई है.
वहीं मध्य प्रदेश में भी भाजपा बढ़त बनाए हुए है. मध्य प्रदेश की 28 विधानसभा सीटों पर हो रहे उपचुनाव में 20 पर आगे चल रही है. रमन सिंह ने इसे मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की मेहनत का परिणाम बताया है. रमन ने कहा कि मध्य प्रदेश में भाजपा के विकासकार्यों पर जनता ने मुहर लगाई है, अब शिवराज के नेतृत्व में एमपी का और विकास होगा.
पढ़ें: कांग्रेस प्रत्याशी डॉ. केके ध्रुव EXCLUSIVE: 'मरवाही की जनता चाहती है विकास'
मरवाही में कांग्रेस आगे
इधर मरवाही में कांग्रेस प्रत्याशी केके ध्रुव ने भाजपा प्रत्याशी डॉक्टर गंभीर सिंह पर 19 हजार वोटों से ज्यादा की बढ़त बना ली है. रमन सिंह का आरोप है कि मरवाही में कांग्रेस ने जन बल और धन बल का दुरुपयोग किया है. मरवाही में भाजपा रेस से बाहर ही रही. हर राउंड में कांग्रेस प्रत्याशी के के ध्रुव बढ़त बनाए नजर आ रहे हैं.