रायपुर: छत्तीसगढ़ में एक बार फिर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह के बीच वर्चस्व की लड़ाई शुरू हो गई है. ट्वीटर वॉर शुरू हो गया है. प्रदेश के पूर्व सीएम रमन सिंह ने सीएम भूपेश बघेल पर तंज कसा है. रमन सिंह ने ट्वीट करते हुए सीएम भूपेश पर निशाना साधा है.
" class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="रमन सिंह ने ट्वीट करते हुए लिखा है कि, 'गाँव-गरीब-किसान की बात हो या बेरोज़गारी का विषय भूपेश बघेल की अहंकारी सरकार से प्रश्न पूछने के लिए प्रदेशवासियों को किसी पद की आवश्यकता नहीं है. मैंने हमेशा छत्तीसगढ़ महतारी की सेवा की है और अंतिम सांस तक अपनी माटी और भाई-बहनों के लिए सरकार की तानाशाही के ख़िलाफ़ डटा रहूँगा. मैं रमन सिंह से "डॉ. रमन" अपनी लगन से बना. मुझे "विधायक" प्रदेश की जनता ने चुना. "राष्ट्रीय उपाध्यक्ष" का दायित्व मुझे मेरी पार्टी ने दिया. लेकिन प्रत्येक छत्तीसगढ़वासी को निर्वाचित सरकार से प्रश्न करने का समान अधिकार बाबा साहब के संविधान ने प्रदान किया है भूपेश बघेल जी.'
गाँव-गरीब-किसान की बात हो या बेरोज़गारी का विषय @bhupeshbaghel की अहंकारी सरकार से प्रश्न पूछने के लिए प्रदेशवासियों को किसी पद की आवश्यकता नहीं है।
— Dr Raman Singh (@drramansingh) July 7, 2020
मैंने हमेशा छत्तीसगढ़ महतारी की सेवा की है और अंतिम साँस तक अपनी माटी और भाई-बहनों के लिए सरकार की तानाशाही के ख़िलाफ़ डटा रहूँगा।
">गाँव-गरीब-किसान की बात हो या बेरोज़गारी का विषय @bhupeshbaghel की अहंकारी सरकार से प्रश्न पूछने के लिए प्रदेशवासियों को किसी पद की आवश्यकता नहीं है।
— Dr Raman Singh (@drramansingh) July 7, 2020
मैंने हमेशा छत्तीसगढ़ महतारी की सेवा की है और अंतिम साँस तक अपनी माटी और भाई-बहनों के लिए सरकार की तानाशाही के ख़िलाफ़ डटा रहूँगा।
गाँव-गरीब-किसान की बात हो या बेरोज़गारी का विषय @bhupeshbaghel की अहंकारी सरकार से प्रश्न पूछने के लिए प्रदेशवासियों को किसी पद की आवश्यकता नहीं है।
— Dr Raman Singh (@drramansingh) July 7, 2020
मैंने हमेशा छत्तीसगढ़ महतारी की सेवा की है और अंतिम साँस तक अपनी माटी और भाई-बहनों के लिए सरकार की तानाशाही के ख़िलाफ़ डटा रहूँगा।