रायपुर: छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री अजीत जोगी की तबीयत शनिवार को अचानक बिगड़ गई थी. तबीयत बिगड़ने के बाद उन्हें निजी हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया. तब से ही अस्पताल में अजीत जोगी से मिलने वालों का तांता लगा हुआ है. वहीं तीसरे दिन जोगी से मिलने पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह भी अस्पताल पहुंचे. जहां उन्होंने पूर्व सीएम जोगी का हाल-चाल जाना.
कोमा में हैं अजित जोगी, स्थिति में कोई सुधार नहीं
आज तीसरे दिन भी अजीत जोगी की हालात में कोई सुधार नहीं हो रहा है. वहीं उनसे मिलने वालों का तांता लगा हुआ है. जोगी का हाल जानने सभी अस्पताल पहुंच रहे हैं. रविवार को सीएम भूपेश बघेल के पिता नंद कुमार बघेल, विधायक बृजमोहन अग्रवाल और जेसीसी (जे) विधायक धरमजीत सिंह अस्पताल पहुंचे थे. वहीं आज छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह अस्पताल पहुंचे. जहां उन्होंने अजीत जोगी की पत्नी रेणु जोगी और बेटे अमित जोगी से हाल चाल जाना.
अजीत जोगी के लिए काली मंदिर में पूजा-अर्चना, समर्थकों ने मांगी स्वस्थ होने की दुआएं
साथ ही ज्योतिरादित्य सिंधिया ने भी उनके स्वास्थ्य को लेकर अमित जोगी से चर्चा की, तो अजित जोगी के स्वास्थ्य लाभ के लिए भाजपा नेता नंदकुमार साय भी भोलेनाथ से कामना कर रहे हैं. वहीं अहमद पटेल और विवेक तनखा ने फोन कर अमित जोगी, रेणु जोगी से चर्चा कर अजित जोगी का हाल जाना. साथ ही जल्द स्वस्थ होने की कामना की.
जिस जोगी से हमेशा हारते रहे, उसकी जिंदगी के लिए भोलनाथ को मना रहे हैं नंदकुमार साय
बता दें कि छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री अजीत जोगी की तबीयत शनिवार को अचानक बिगड़ गई थी. तबीयत बिगड़ने के बाद उन्हें निजी हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया. अजीत जोगी की स्थिति गंभीर बताई जा रही है. डॉक्टर ने बताया कि जोगी घर में गंगा इमली खा रहे थे. इस दौरान इमली का बीज उनके गले में फंस गया, जिससे उनकी सांस रुक गई. अजीत जोगी अभी कोमा में हैं.