ETV Bharat / state

मुख्यमंत्री की विदेश यात्रा पर रमन ने उठाए सवाल तो चौबे ने किया पलटवार - नरवा गरवा घुरवा बारी

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की विदेश यात्रा को लेकर पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह ने सवाल खड़े किए हैं. पूर्व सीएम के बयान पर चुटकी लेते हुए रविंद्र ने कहा कि रमन अमेरिका सिर्फ घूमने गए थे और लोगों को उन बातों को भूल जाना चाहिए.

raman singh raised questions on CM bhupesh foreign visit
भूपेश बघेल की विदेश यात्रा
author img

By

Published : Feb 20, 2020, 7:22 PM IST

Updated : Feb 20, 2020, 9:00 PM IST

रायपुर: मुख्यमंत्री भूपेश बघेल 11 से 20 फरवरी तक अमेरिका दौरे पर थे. इस दौरान उन्होंने वहां के विभिन्न संस्थाओं और संगठनों के लोगों से मुलाकात की. सीएम ने व्यापार और उद्योग से जुड़े लोगों से मुलाकात कर उन्हें छत्तीसगढ़ आकर उद्योग लगाने का आमंत्रण दिया. इस यात्रा में सीएम ने नरवा, गरवा, घुरवा बारी और गौठान का प्रेजेंटेशन दिया, जिसकी अमेरिका में जमकर तारीफ भी हुई, लेकिन पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह ने मुख्यमंत्री के इस प्रवास पर सवाल उठाया है.

विदेश यात्रा पर सवाल

पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह ने कहा कि 'भूपेश बघेल ने नरवा, गरवा घुरवा, बारी और गौठान की चर्चा अमेरिका में की है. वहां इस योजना की सच्चाई को कोई नहीं जानता है और न ही समझता है, इसलिए इसकी तारीफ की जा रही है. रमन सिंह के इस बयान पर पलटवार करते हुए कृषि मंत्री रविंद्र चौबे ने कहा कि 'पुरानी सरकार की विदेश यात्रा को भूल जाना चाहिए. रमन सिंह अमेरिका गए थे, एमओयू किया था और कहा था कि, प्रदेश में लाखों करोड़ों रुपए का निवेश होगा, लेकिन कुछ नहीं हुआ'. चौबे ने कहा कि 'रमन सिंह अमेरिका सिर्फ घूमने गए थे और लोगों को उन बातों को भूल जाना चाहिए'.

मुख्यमंत्री का दौरा सार्थक रहा : रविंद्र चौबे
कृषि मंत्री रविंद्र चौबे ने कहा कि 'मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने अमेरिका में अलग-अलग संस्था और संगठन के समक्ष प्रदेश में निवेश की संभावनाओं पर अपना पक्ष रखा है. साथ ही उन्हें छत्तीसगढ़ आने का निमंत्रण दिया है और उनका यह दौरा बेहद सार्थक रहा है.

पूर्व मुख्यमंत्री ने भी किया था विदेश दौरा
बता दें कि बीजेपी शासनकाल में पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह के मंत्रिमंडल के सदस्य और कई अधिकारी समय-समय पर विदेश यात्रा करते रहे हैं. इन यात्राओं के दौरान करोड़ों रुपए का एमओयू होने का दावा किया गया था. इसे लेकर कांग्रेस लगातार पिछली बीजेपी सरकार को घेरती रही है, लेकिन मुख्यमंत्री बनने के बाद भूपेश बघेल पहली बार अमेरिका दौरे पर गए हैं. ऐसे में विपक्ष की भूमिका निभा रही बीजेपी कहां पीछे रहने वाली थी उन्होंने भी इस यात्रा को लेकर सीएम भूपेश बघेल पर सवाल खड़े कर दिए हैं.

रायपुर: मुख्यमंत्री भूपेश बघेल 11 से 20 फरवरी तक अमेरिका दौरे पर थे. इस दौरान उन्होंने वहां के विभिन्न संस्थाओं और संगठनों के लोगों से मुलाकात की. सीएम ने व्यापार और उद्योग से जुड़े लोगों से मुलाकात कर उन्हें छत्तीसगढ़ आकर उद्योग लगाने का आमंत्रण दिया. इस यात्रा में सीएम ने नरवा, गरवा, घुरवा बारी और गौठान का प्रेजेंटेशन दिया, जिसकी अमेरिका में जमकर तारीफ भी हुई, लेकिन पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह ने मुख्यमंत्री के इस प्रवास पर सवाल उठाया है.

विदेश यात्रा पर सवाल

पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह ने कहा कि 'भूपेश बघेल ने नरवा, गरवा घुरवा, बारी और गौठान की चर्चा अमेरिका में की है. वहां इस योजना की सच्चाई को कोई नहीं जानता है और न ही समझता है, इसलिए इसकी तारीफ की जा रही है. रमन सिंह के इस बयान पर पलटवार करते हुए कृषि मंत्री रविंद्र चौबे ने कहा कि 'पुरानी सरकार की विदेश यात्रा को भूल जाना चाहिए. रमन सिंह अमेरिका गए थे, एमओयू किया था और कहा था कि, प्रदेश में लाखों करोड़ों रुपए का निवेश होगा, लेकिन कुछ नहीं हुआ'. चौबे ने कहा कि 'रमन सिंह अमेरिका सिर्फ घूमने गए थे और लोगों को उन बातों को भूल जाना चाहिए'.

मुख्यमंत्री का दौरा सार्थक रहा : रविंद्र चौबे
कृषि मंत्री रविंद्र चौबे ने कहा कि 'मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने अमेरिका में अलग-अलग संस्था और संगठन के समक्ष प्रदेश में निवेश की संभावनाओं पर अपना पक्ष रखा है. साथ ही उन्हें छत्तीसगढ़ आने का निमंत्रण दिया है और उनका यह दौरा बेहद सार्थक रहा है.

पूर्व मुख्यमंत्री ने भी किया था विदेश दौरा
बता दें कि बीजेपी शासनकाल में पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह के मंत्रिमंडल के सदस्य और कई अधिकारी समय-समय पर विदेश यात्रा करते रहे हैं. इन यात्राओं के दौरान करोड़ों रुपए का एमओयू होने का दावा किया गया था. इसे लेकर कांग्रेस लगातार पिछली बीजेपी सरकार को घेरती रही है, लेकिन मुख्यमंत्री बनने के बाद भूपेश बघेल पहली बार अमेरिका दौरे पर गए हैं. ऐसे में विपक्ष की भूमिका निभा रही बीजेपी कहां पीछे रहने वाली थी उन्होंने भी इस यात्रा को लेकर सीएम भूपेश बघेल पर सवाल खड़े कर दिए हैं.

Last Updated : Feb 20, 2020, 9:00 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.