रायपुर : तीन तलाक बिल के पास होने पर पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह ने खुशी जताई है. उन्होंने कहा कि कल का दिन ऐतिहासिक था. इस कानून से करोड़ों मुस्लिम बहनों को फायदा होगा. इस फैसले को लेकर एक उत्सव और जश्न का माहौल प्रदेश में देखा जा रहा है. इसके लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को बधाई दी जा रही है.
रमन ने कहा कि ट्रिपल तलाक देश में बोझ की तरह था, जिसे बीजेपी सरकार ने खत्म करते हुए मुस्लिम बहनों के हक में फैसला लिया है. जमानत का प्रावधान, न्यायालय में समझौते का प्रावधान और शिकायत के लिए केवल पत्नी या परिवार के नजदीकी लोग करें यह तीन मुद्दे थे, जिस पर काफी बहस हुई और यह बिल पास हुआ.
पढ़े : तीन तलाक के खिलाफ भारत की संसद से ऐतिहासिक विधेयक पारित, जानें अन्य देशों के कानून
देश में एक और आजादी का जश्न
उन्होंने इस बिल के पास होने पर इंसाफ और इंसानियत की जीत करार दिया है. उन्होंने कहा कि ऐतिहासिक गलती को दुरुस्त करने का काम इस विधेयक के माध्यम से हुआ है. बिल के पास होने के बाद से देश में एक और आजादी का जश्न देखा जा रहा है. साथ ही घुटन से जीने वालों को आजादी मिली है. वहीं एनडीए-2 की सरकार ने यह बता दिया है कि अब देश में इसी तेजी के साथ योजनाएं आएंगी और देशहित में हर फैसले लिए जाएंगे.
मुस्लिम बहनें हुई थीं तुष्टिकरण की नीति का शिकार
साल 1984-85 में शाहबानो का केस याद कर रमन ने कहा कि उस समय शाहबानो को मिले सुप्रीम कोर्ट से अधिकार को राजीव गांधी सरकार ने छीन लिया था. पिछली सरकार के तुष्टिकरण की नीति का शिकार मुस्लिम बहने हुई थीं. इस बिल के पास होने के बाद अब तुष्टीकरण नहीं होना तय हो गया है.