रायपुर: केंद्र सरकार के 1 साल पूरा होने पर पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह ने एकात्म परिसर में प्रेस कॉन्फ्रेंस का आयोजन किया. जहां केंद्र सरकार के दूसरे कार्यकाल पूरा होने पर उन्होंने सरकार की उपलब्धियां गिनाई. रमन सिंह ने मोदी सरकार के एक साल में किए गए काम के बारे में बताया. जिसमें अनुच्छेद 370 की समाप्ति, नागरिक संशोधन अधिनियम 2019 लागू करना, राम मंदिर के निर्माण का मार्ग प्रशस्त करना, तीन तलाक की समाप्ति के लिए कानून बनाना, लद्दाख को अलग केंद्र शासित राज्य बनाना जैसे फैसले शामिल थे.
रमन सिंह ने गिनाई उपलब्धियां
रमन सिंह ने बताया कि पिछले 1 साल में पीएम किसान सम्मान निधि के दायरे में देश का हर किसान आ चुका है. इस योजना के तहत पिछले 1 साल में 9 करोड़ 50 लाख से ज्यादा किसानों के खाते में 72 हजार करोड़ से ज्यादा की राशि जमा कराई गई है. देश के 15 करोड़ से ज्यादा ग्रामीणों के घरों में पीने का शुद्ध पानी पाइप से मिले इसके लिए जल जीवन मिशन की शुरूआत की गई. आदिवासी बच्चों की शिक्षा को ध्यान में रखते हुए देश में 450 से ज्यादा एकलव्य मॉडल आवासीय विद्यालय के निर्माण का काम शुरू किया. इसके अलावा रमन ने बताया कि मोदी सरकार के नेतृत्व में भारत चंद्रयान मिशन 2 का सफल प्रक्षेपण करके रूस अमेरिका और चीन के बाद चांद पर उतरने वाला चौथा देश बना.
पढ़ें: SPECIAL: 'न शौचालय, न पानी, न सड़क', बस्तर का ये गांव आज भी है बुनियादी सुविधाओं से महरूम
आत्मनिर्भर भारत पर दिया बल
रमन ने प्रेसवार्ता के दौरान आत्मनिर्भर भारत के लिए पीएम मोदी के उठाए गए कदमों पर भी बात की. रमन ने कहा कि प्रधानमंत्री ने इस बात पर बल दिया है कि भारत को कोविड-19 महामारी संकट को एक अवसर के रूप में देखना चाहिए. 21वीं सदी के भारत के सपने को साकार करने के लिए देश को आत्मनिर्भर बनाना जरूरी है. रमन ने कहा कि आत्मनिर्भर भारत मिशन को दो चरणों में लागू किया जाएगा. पहले चरण में चिकित्सा, वस्त्र, इलेक्ट्रॉनिक्स, प्लास्टिक के खिलौने जैसे क्षेत्रों को प्रोत्साहित किया जाएगा. ताकि स्थानीय विनिर्माण और निर्यात को बढ़ावा दिया जा सके. दूसरे चरण में रत्न और गहने, फार्म्स, स्टील जैसे क्षेत्रों को प्रोत्साहित किया जाएगा.