ETV Bharat / state

naan scam case : नान मामले में सीएम भूपेश के बयान पर रमन का पलटवार

author img

By

Published : Oct 14, 2022, 5:05 PM IST

Updated : Oct 14, 2022, 6:41 PM IST

Raman Singh attacks on CM Bhupesh सीएम भूपेश बघेल ने नान घोटाले को लेकर पूर्व सीएम रमन सिंह पर निशाना साधा था.जिसमें उन्होंने ईडी की कार्रवाई पर सवाल खड़े करते हुए कहा था कि नान घोटाले में जो डायरी मिली थी उसमें साफ शब्दों में सीएम सर सीएम मैडम लिखा था. जिसकी शिकायत के बाद भी आज तक ये जानने की कोशिश नहीं की गई कि कौन है वो सीएम सर और सीएम मैडम. इस बयान के बाद अब पूर्व सीएम रमन सिंह ने भूपेश बघेल पर हमला बोला है.

Raman Singh attacks on CM Bhupesh baghel
नान मामले में सीएम भूपेश के बयान पर रमन का पलटवार

रायपुर : मुख्यमंत्री भूपेश बघेल (CM Bhupesh baghel) ने नान घोटाले के मामले में गुरुवार को पूर्व मुख्यमंत्री पर जोरदार हमला करते हुए कहा (CM Bhupesh baghel statement in naan scam case ) था " नान मामले को लेकर अब तक कार्रवाई क्यों नहीं की गई. सीएम सर और सीएम मैडम को लेकर अब तक कोई जांच नहीं की गई. इसकी जांच ईडी क्यों नहीं कर रही है." इस पर पूर्व मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह ने पलटवार करते हुए सीएम भूपेश बघेल को ही कठघरे में खड़ा करते हुए कहा " आपने नान घोटाले मामले की जांच के लिए एसआईटी टीम बनाया था. उस एसआईटी टीम ने एफिडेविट में सीएम सर का मतलब चिंतामणि चंद्राकर बताया है उसको आप पहले पढ़े और फिर माफी मांगे." Raman Singh attacks on CM Bhupesh

नान मामले में सीएम भूपेश के बयान पर रमन का पलटवार

ये भी पढ़ें- केंद्र और ED पर सीएम भूपेश का हमला : कहा हम डरने वाले नहीं


एफिडेविट में एसआईटी ने "सीएम सर को चिंतामणि चंद्राकर" बताया : पूर्व सीएम डॉ रमन सिंह ने कहा " भूपेश बघेल ईडी से पूछ रहे हैं कि सीएम साहब का मतलब क्या होता है. आपकी याददाश्त इतनी कमजोर होगी मैं नहीं जानता. 2019 में जो आपने नान के लिए एसआईटी बनाया था और उसने जो कोर्ट में एफिडेविट दिया। 400 का एफिडेविट दिया और उस एफिडेविट में एसआईटी ने "सीएम सर को चिंतामणि चंद्राकर" बताया था. चश्मा साफ करिए उस शपथ पत्र को पढ़ें जो 400 पेज के डॉक्यूमेंट है. उसको पढ़ने के बाद अपने बयान के लिए आप माफी मांगे और मैं कहना चाहूंगा कि आप भ्रष्टाचारियों के प्रवक्ता तो ना बने सही बात कहे"

रायपुर : मुख्यमंत्री भूपेश बघेल (CM Bhupesh baghel) ने नान घोटाले के मामले में गुरुवार को पूर्व मुख्यमंत्री पर जोरदार हमला करते हुए कहा (CM Bhupesh baghel statement in naan scam case ) था " नान मामले को लेकर अब तक कार्रवाई क्यों नहीं की गई. सीएम सर और सीएम मैडम को लेकर अब तक कोई जांच नहीं की गई. इसकी जांच ईडी क्यों नहीं कर रही है." इस पर पूर्व मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह ने पलटवार करते हुए सीएम भूपेश बघेल को ही कठघरे में खड़ा करते हुए कहा " आपने नान घोटाले मामले की जांच के लिए एसआईटी टीम बनाया था. उस एसआईटी टीम ने एफिडेविट में सीएम सर का मतलब चिंतामणि चंद्राकर बताया है उसको आप पहले पढ़े और फिर माफी मांगे." Raman Singh attacks on CM Bhupesh

नान मामले में सीएम भूपेश के बयान पर रमन का पलटवार

ये भी पढ़ें- केंद्र और ED पर सीएम भूपेश का हमला : कहा हम डरने वाले नहीं


एफिडेविट में एसआईटी ने "सीएम सर को चिंतामणि चंद्राकर" बताया : पूर्व सीएम डॉ रमन सिंह ने कहा " भूपेश बघेल ईडी से पूछ रहे हैं कि सीएम साहब का मतलब क्या होता है. आपकी याददाश्त इतनी कमजोर होगी मैं नहीं जानता. 2019 में जो आपने नान के लिए एसआईटी बनाया था और उसने जो कोर्ट में एफिडेविट दिया। 400 का एफिडेविट दिया और उस एफिडेविट में एसआईटी ने "सीएम सर को चिंतामणि चंद्राकर" बताया था. चश्मा साफ करिए उस शपथ पत्र को पढ़ें जो 400 पेज के डॉक्यूमेंट है. उसको पढ़ने के बाद अपने बयान के लिए आप माफी मांगे और मैं कहना चाहूंगा कि आप भ्रष्टाचारियों के प्रवक्ता तो ना बने सही बात कहे"

Last Updated : Oct 14, 2022, 6:41 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.