ETV Bharat / state

कांग्रेस अध्यक्ष पद को लेकर रमन सिंह ने राहुल गांधी और सीएम भूपेश को घेरा, कांग्रेस का भी पलटवार

कांग्रेस में अध्यक्ष पद को लेकर मंथन का दौर चल रहा है. इस बीच भाजपा कांग्रेस को घेरने का कोई मौका नहीं छोड़ रही है. इसी कड़ी में छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह ने ट्वीटकर कांग्रेस नेता राहुल गांधी और मुख्यमंत्री भूपेश बघेल पर निशाना साधा है. भाजपा नेताओं के तीखे हमले पर कांग्रेस नेताओं ने भी मोर्चा संभाल लिया है.

author img

By

Published : Aug 24, 2020, 1:16 PM IST

Updated : Aug 24, 2020, 1:33 PM IST

raman-singh-and-dharamlal-kaushik-tweet-on-congress-working-committee-meeting
रमन सिंह ने ट्वीट कर राहुल गांधी पर निशाना

रायपुर : कांग्रेस कार्यसमिति की बैठक में अध्यक्ष पद को लेकर लगातार मंथन जारी है. मनमोहन सिंह, प्रियंका गांधी वाड्रा, कैप्टन अमरिंदर सिंह सहित कांग्रेस के नेता कांग्रेस कार्यसमिति की वर्चुअल बैठक में शामिल हुए. इसे लेकर छत्तीसगढ़ में भी राजनीति तेज हो गई है. पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह ने ट्वीटकर कांग्रेस पर हमला बोला है. उन्होंने ट्वीट कर लिखा कि राहुल गांधी पर भरोसा करने का मतलब वादाखिलाफी और भ्रष्टाचार है !. रमन सिंह के आलावा नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक ने भी ट्वीट कर कांग्रेस के परिवारवाद पर सवाल उठाया है.

पढ़ें : LIVE : कांग्रेस कार्यसमिति की बैठक में अध्यक्ष पद को लेकर मंथन जारी

रमन सिंह ने ट्वीटकर लिखा कि, '@RahulGandhi पर भरोसे का मतलब वादाखिलाफी और भ्रष्टाचार!

  • .@RahulGandhi पर भरोसे का मतलब वादाखिलाफी और भ्रष्टाचार!
    -न शराबबंदी हुई
    -न रोजगार मिला
    -न बेरोजगारी भत्ता
    -न नियमितीकरण हुआ
    -न दो साल का बोनस मिला
    -न धान खरीदी का पूरा पैसा मिला
    -रेप,हत्या,लूट की घटनाएं बढ़ रही हैं
    -भूपेश टैक्स लगाकर अवैध वसूली चल रही है

    लिस्ट बहुत लंबी है...

    — Dr Raman Singh (@drramansingh) August 24, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

-न शराबबंदी हुई

-न रोजगार मिला

-न बेरोजगारी भत्ता

-न नियमितीकरण हुआ

-न दो साल का बोनस मिला

-न धान खरीदी का पूरा पैसा मिला

-रेप,हत्या,लूट की घटनाएं बढ़ रही हैं

-भूपेश टैक्स लगाकर अवैध वसूली चल रही है

लिस्ट बहुत लंबी है...

वहीं धरमलाल कौशिक ने भी ट्वीट कर लिखा कि, 'अब तो कांग्रेस के नेता भी परिवार विशेष से आजादी मांग रहे, क्या लगता है मिलेगा या नही ? एक सवाल है।'

पढ़ें : LIVE : राहुल के भाजपा से मिलीभगत वाले बयान से सिब्बल व आजाद नाराज

रमन सिंह के ट्वीट पर पलटवार करते हुए छत्तीसगढ़ कांग्रेस ने लिखा कि, 'राहुल गांधी पर भरोसे का मतलब है-

  • राहुल गांधी पर भरोसे का मतलब है-

    - 36,000 करोड़ के नान घोटालेबाजों को सत्ता से बाहर

    - लूटकर पनामा भरने वाले सत्ता से बाहर

    - दामाद को घोटाले कराने वाले सत्ता से बाहर

    - हेलीकॉप्टर में दलाली खाने वाले सत्ता से बाहर

    - 15 साल लूटने वाले 15 सीटों पर सिमटना

    और जानना है तो बताओ? https://t.co/mRYpRprsht

    — INC Chhattisgarh (@INCChhattisgarh) August 24, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">
  • 36,000 करोड़ के नान घोटालेबाजों को सत्ता से बाहर
  • लूटकर पनामा भरने वाले सत्ता से बाहर
  • दामाद को घोटाले कराने वाले सत्ता से बाहर
  • हेलीकॉप्टर में दलाली खाने वाले सत्ता से बाहर
  • 15 साल लूटने वाले 15 सीटों पर सिमटना और जानना है तो बताओ?'

बता दें स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव ने भी सोनिया गांधी को पत्र लिखकर कांग्रेस पार्टी की कमान पहले की ही तरह संभालने की बात कही थी.

रायपुर : कांग्रेस कार्यसमिति की बैठक में अध्यक्ष पद को लेकर लगातार मंथन जारी है. मनमोहन सिंह, प्रियंका गांधी वाड्रा, कैप्टन अमरिंदर सिंह सहित कांग्रेस के नेता कांग्रेस कार्यसमिति की वर्चुअल बैठक में शामिल हुए. इसे लेकर छत्तीसगढ़ में भी राजनीति तेज हो गई है. पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह ने ट्वीटकर कांग्रेस पर हमला बोला है. उन्होंने ट्वीट कर लिखा कि राहुल गांधी पर भरोसा करने का मतलब वादाखिलाफी और भ्रष्टाचार है !. रमन सिंह के आलावा नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक ने भी ट्वीट कर कांग्रेस के परिवारवाद पर सवाल उठाया है.

पढ़ें : LIVE : कांग्रेस कार्यसमिति की बैठक में अध्यक्ष पद को लेकर मंथन जारी

रमन सिंह ने ट्वीटकर लिखा कि, '@RahulGandhi पर भरोसे का मतलब वादाखिलाफी और भ्रष्टाचार!

  • .@RahulGandhi पर भरोसे का मतलब वादाखिलाफी और भ्रष्टाचार!
    -न शराबबंदी हुई
    -न रोजगार मिला
    -न बेरोजगारी भत्ता
    -न नियमितीकरण हुआ
    -न दो साल का बोनस मिला
    -न धान खरीदी का पूरा पैसा मिला
    -रेप,हत्या,लूट की घटनाएं बढ़ रही हैं
    -भूपेश टैक्स लगाकर अवैध वसूली चल रही है

    लिस्ट बहुत लंबी है...

    — Dr Raman Singh (@drramansingh) August 24, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

-न शराबबंदी हुई

-न रोजगार मिला

-न बेरोजगारी भत्ता

-न नियमितीकरण हुआ

-न दो साल का बोनस मिला

-न धान खरीदी का पूरा पैसा मिला

-रेप,हत्या,लूट की घटनाएं बढ़ रही हैं

-भूपेश टैक्स लगाकर अवैध वसूली चल रही है

लिस्ट बहुत लंबी है...

वहीं धरमलाल कौशिक ने भी ट्वीट कर लिखा कि, 'अब तो कांग्रेस के नेता भी परिवार विशेष से आजादी मांग रहे, क्या लगता है मिलेगा या नही ? एक सवाल है।'

पढ़ें : LIVE : राहुल के भाजपा से मिलीभगत वाले बयान से सिब्बल व आजाद नाराज

रमन सिंह के ट्वीट पर पलटवार करते हुए छत्तीसगढ़ कांग्रेस ने लिखा कि, 'राहुल गांधी पर भरोसे का मतलब है-

  • राहुल गांधी पर भरोसे का मतलब है-

    - 36,000 करोड़ के नान घोटालेबाजों को सत्ता से बाहर

    - लूटकर पनामा भरने वाले सत्ता से बाहर

    - दामाद को घोटाले कराने वाले सत्ता से बाहर

    - हेलीकॉप्टर में दलाली खाने वाले सत्ता से बाहर

    - 15 साल लूटने वाले 15 सीटों पर सिमटना

    और जानना है तो बताओ? https://t.co/mRYpRprsht

    — INC Chhattisgarh (@INCChhattisgarh) August 24, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">
  • 36,000 करोड़ के नान घोटालेबाजों को सत्ता से बाहर
  • लूटकर पनामा भरने वाले सत्ता से बाहर
  • दामाद को घोटाले कराने वाले सत्ता से बाहर
  • हेलीकॉप्टर में दलाली खाने वाले सत्ता से बाहर
  • 15 साल लूटने वाले 15 सीटों पर सिमटना और जानना है तो बताओ?'

बता दें स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव ने भी सोनिया गांधी को पत्र लिखकर कांग्रेस पार्टी की कमान पहले की ही तरह संभालने की बात कही थी.

Last Updated : Aug 24, 2020, 1:33 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.