रायपुर: पूर्व सीएम डॉ रमन सिंह ने शराबबंदी के मुद्दे पर बघेल सरकार को घेरा. प्रेस वार्ता के दौरान रमन सिंह ने कहा कि कांग्रेस सरकार ने यह साफ कर दिया है कि उन्होंने गंगाजल लेकर जो शपथ खाई थी. उसमें शराबबंदी का जिक्र नहीं है. रमन सिंह ने बघेल सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि अब प्रदेश में शराबबंदी नहीं होगी. उन्होंने कहा कि, इस बात को विधानसभा में खुद प्रदेश के मुखिया भूपेश बघेल ने साफ किया है.
विधानसभा में उठा था शराबबंदी का मुद्दा
रमन सिंह ने कहा कि कांग्रेस के मित्रों को बताना चाहिए कि किन किन मुद्दों पर उन्होंने गंगाजल लेकर शपथ खाई थी. पहले शराबबंदी का वादा इन्होंने गंगाजल लेकर किया. अब इस बात से कांग्रेस मुकर रही है. रमन सिंह ने कहा कि अब तो यह जनता तय करेगी की सरकार ने कौन सा वादा पूरा किया है और कौन सा वादा पूरा नहीं किया है.
बिजली की बढ़ी दरों के खिलाफ बीजेपी करेगी आंदोलन, विष्णुदेव साय ने कहा महंगाई कम करे सरकार
रोड डेवलपमेंट में कांग्रेस सरकार ने नहीं कर पाई 663 करोड़ का खर्च
छत्तीसगढ़ के बारे में हाल ही में कैग की रिपोर्ट आई है सरकार ने सड़क निर्माण और उप प्रबंधक पर कमेंट भी किया है. कैग की रिपोर्ट अगर आप देखेंगे तो 2018-19 में छत्तीसगढ़ का रोड डेवलपमेंट कॉरपोरेशन के द्वारा 1157 करोड़ अलॉटमेंट किया गया था. जिसमें 633 करोड सरकार खर्च नहीं कर पाई है. यह स्थिति रही छत्तीसगढ़ की जो पैसे निर्धारित थे उनमें भी 633 करोड खर्च नहीं कर पाई. बीजेपी सरकार ने अपने शासनकाल में 6000 करोड़ से ज्यादा का खर्च रोड के निर्माण में किया था. नक्सल समस्या पर भी रमन सिंह ने सरकार को घेरा.
रमन ने पीएम मोदी को दिया धन्यवाद
रमन सिंह ने पीएम मोदी को मेडिकल क्षेत्र में ओबीसी वर्ग को आरक्षण देने के फैसले के लिए धन्यवाद दिया है. उन्होंने कहा कि आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के लिए 10 फीसदी आरक्षण का फैसला जो मोदी कैबिनेट ने लिया है. वह काफी अच्छा फैसला है. इसका असर आने वाले दिनों में दिखेगा.