ETV Bharat / state

ट्वीट की वजह से विवादों में घिरे रमन, कांग्रेस ने की माफी की मांग - डॉ. रमन सिंह ट्रोल

ट्वीट की वजह से पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह विवादों में घिर गए हैं. रमन सिंह ने भाषण देते हुए एक तस्वीर पोस्ट की थी. वायरल तस्वीर खूब ट्रोल हुई. उसके बाद कांग्रेस ने पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह से माफी की मांग की है.

Former Chief Minister Dr. Raman Singh
पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह
author img

By

Published : May 9, 2022, 7:32 AM IST

Updated : May 9, 2022, 12:44 PM IST

रायपुर: कांग्रेस ने पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह से मांग किया है कि भारत माता के चित्र के अपमान के लिए वह सार्वजनिक माफी मांगें. प्रदेश कांग्रेस के संचार प्रमुख सुशील आनंद शुक्ला ने कहा कि राजनांदगांव के टेडसरा मंडल के घुमका में एक कार्यक्रम में खुद रमन सिंह भाषण दे रहे हैं. वहां पर भारत माता की तस्वीर लगाई गई थी. वह जमीन पर पड़ी हुई थी. रमन सिंह ने भाषण देते हुए तस्वीर सोशल मीडिया पर अपलोड किया था. उसमें भारत माता की तस्वीर नीचे दिख रही है. बाद में रमन सिंह ने अपने ट्वीट से उस तस्वीर को हटा लिया. लेकिन कार्यक्रम में भारत माता के अपमान के लिए उन्होंने न ही खेद प्रकट किया और न ही माफी मांगी.

ट्वीट की वजह से विवादों में घिरे रमन

यह भी पढ़ें: छत्तीसगढ़ में मिनी इमरजेंसी के खिलाफ बीजेपी करेगी जेल भरो आंदोलन- डी पुरंदेश्वरी

राजनीतिक फायदे के लिए ऐसा करती है भाजपा: कांग्रेस संचार प्रमुख सुशील आनंद शुक्ला ने कहा ''भाजपा और उसके नेता अपने राजनीतिक फायदे के लिए राष्ट्रीय प्रतिमानों का बेशर्मी पूर्वक उपयोग करते हैं. राष्ट्रवाद की बड़ी-बड़ी बातें भी करते हैं लेकिन राष्ट्र के लिए राष्ट्रीय प्रतिमानों के लिए उनके मन में तनिक भी सम्मान और आदर का भाव नहीं रहता है. आजादी की लड़ाई के दौरान राष्ट्रपिता महात्मा गांधी और आजादी के आंदोलन का विरोध करने वाले भाजपाई आज वोट की खातिर गांधी जी की चर्चा करेंगे. आज भी उनके मन में आदर का भाव गांधी के हत्यारे नाथूराम के लिए ही रहता है.''

वायरल तस्वीर के बाद विवाद: दरअसल वायरल तस्वीर में डॉक्टर रमन सिंह एक पंडाल में खड़े होकर सभा को संबोधित कर रहे हैं. उनके पास ही एक तस्वीर जमीन पर पड़ी है. फोटो फ्रेम में भारत मां की फोटो है. इसमें भारतीय जनता पार्टी के संस्थापक माने जाने वाले श्यामा प्रसाद मुखर्जी और दीनदयाल उपाध्याय जैसे नेताओं की तस्वीर भी लगी हुई है. यह तस्वीर डॉ. रमन सिंह ने खुद अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर की थी. इसके बाद डॉ. रमन सिंह ट्रोल हो गए.

रायपुर: कांग्रेस ने पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह से मांग किया है कि भारत माता के चित्र के अपमान के लिए वह सार्वजनिक माफी मांगें. प्रदेश कांग्रेस के संचार प्रमुख सुशील आनंद शुक्ला ने कहा कि राजनांदगांव के टेडसरा मंडल के घुमका में एक कार्यक्रम में खुद रमन सिंह भाषण दे रहे हैं. वहां पर भारत माता की तस्वीर लगाई गई थी. वह जमीन पर पड़ी हुई थी. रमन सिंह ने भाषण देते हुए तस्वीर सोशल मीडिया पर अपलोड किया था. उसमें भारत माता की तस्वीर नीचे दिख रही है. बाद में रमन सिंह ने अपने ट्वीट से उस तस्वीर को हटा लिया. लेकिन कार्यक्रम में भारत माता के अपमान के लिए उन्होंने न ही खेद प्रकट किया और न ही माफी मांगी.

ट्वीट की वजह से विवादों में घिरे रमन

यह भी पढ़ें: छत्तीसगढ़ में मिनी इमरजेंसी के खिलाफ बीजेपी करेगी जेल भरो आंदोलन- डी पुरंदेश्वरी

राजनीतिक फायदे के लिए ऐसा करती है भाजपा: कांग्रेस संचार प्रमुख सुशील आनंद शुक्ला ने कहा ''भाजपा और उसके नेता अपने राजनीतिक फायदे के लिए राष्ट्रीय प्रतिमानों का बेशर्मी पूर्वक उपयोग करते हैं. राष्ट्रवाद की बड़ी-बड़ी बातें भी करते हैं लेकिन राष्ट्र के लिए राष्ट्रीय प्रतिमानों के लिए उनके मन में तनिक भी सम्मान और आदर का भाव नहीं रहता है. आजादी की लड़ाई के दौरान राष्ट्रपिता महात्मा गांधी और आजादी के आंदोलन का विरोध करने वाले भाजपाई आज वोट की खातिर गांधी जी की चर्चा करेंगे. आज भी उनके मन में आदर का भाव गांधी के हत्यारे नाथूराम के लिए ही रहता है.''

वायरल तस्वीर के बाद विवाद: दरअसल वायरल तस्वीर में डॉक्टर रमन सिंह एक पंडाल में खड़े होकर सभा को संबोधित कर रहे हैं. उनके पास ही एक तस्वीर जमीन पर पड़ी है. फोटो फ्रेम में भारत मां की फोटो है. इसमें भारतीय जनता पार्टी के संस्थापक माने जाने वाले श्यामा प्रसाद मुखर्जी और दीनदयाल उपाध्याय जैसे नेताओं की तस्वीर भी लगी हुई है. यह तस्वीर डॉ. रमन सिंह ने खुद अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर की थी. इसके बाद डॉ. रमन सिंह ट्रोल हो गए.

Last Updated : May 9, 2022, 12:44 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.