रायपुर: प्रसिद्ध धारावाहिक रामायण में राम और सीता की भूमिका निभाने वाले अरुण गोविल और दीपिका चिखलिया राजधानी रायपुर पहुंचे. दोनों डब्ल्यूआरएस कॉलोनी स्थित रावण दहन कार्यक्रम में शामिल होने आए. कार्यक्रम में शिरकत करने से पहले अरुण गोविल और दीपिका ने निजी होटल में पत्रकारवार्ता की. इस मौके पर अरुण गोविल ने कहा कि छत्तीसगढ़ माता कौशल्या की भूमि है. प्रभु राम का ननिहाल है. हमने कौशल्या माता मंदिर का भी दर्शन किया है. वहां माता की मूर्ति के सामने मत्था भी टेका है. उन्होंने यह भी कहा कि राम वन गमन पथ से जहां का पर्यटन बढ़ेगा लोगों की आस्था भी बढ़ेगी.
राम वन गमन पथ से बढ़ेगा पर्यटन पहली बार किसी ने बनाया वीडियो, हुआ वायरल : रामायण में भगवान श्री राम का किरदार निभाने वाले अरुण गोविल का हाल में एक वीडियो तेजी से सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है. पत्रकारों के सवालों का जवाब देते हुए अरुण गोविल ने कहा कि ''हर कोई मुझे भगवान राम समझकर पैर छूने लगते हैं, लेकिन किसी ने अब तक वीडियो नहीं बनाया था. पहली बार मेरा यह वीडियो वायरल हुआ है. यह वीडियो 4 दिन पहले एयरपोर्ट के बाहर का है. वैसे शुरुआत में भगवान राम के बारे में सोंचता था तो मुझे खुद का चेहरा दिखाई देता था. बाद में मैने भगवान राम की तस्वीर लाकर पूजा कमरे में चस्पा किया.उसके बाद से जब भी प्रभु राम के बारे में सोचता हूँ तो अब वह तस्वीर दिखाई देती है.''