रायपुर : देशभर में श्रीराम जन्मोत्सव की रौनक दिख रही है. राजधानी रायपुर में रामजन्मोत्सव को लेकर बड़ी तैयारी की गई है.वीआईपी रोड के राम मंदिर में सुबह से ही भक्तों की भीड़ देखी गई.दोपहर 12 बजे राम का जन्म होते ही पूरा माहौल भक्तिमय हो गया.इस दौरान मन्दिर में हजारों की संख्या में श्रद्धालु इकट्ठा हुए. राम जन्मोत्सव के मौके पर भगवान श्रीराम और माता जानकी का भव्य श्रृंगार किया गया. इस दौरान मंदिर परिसर को आकर्षक फूलों से सजाकर आकर्षत रूप दिया गया है.
श्रीराम का हुआ अभिषेक : श्रीराम जन्मोत्सव के बाद राम और जानकी माता का अभिषेक हुआ.इस दौरान हजारों श्रद्धालुओं नेश्रीराम और माता सीता की प्रतिमा का दुग्धाभिषेक किया. श्रीराम मंदिर में छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री डॉक्टर रमन सिंह भी पहुंचे. उनके साथ उनकी धर्मपत्नी बेटा और बहू भी थे. इस दौरान उन्होंने प्रदेश की खुशहाली की कामना की.साथ ही प्रदेशवासियों को रामनवमी की शुभकामनाएं दी.
आज शाम महाआरती का आयोजन : मंदिर के पुजारी हनुमंत लाल ने बताया कि "श्री राम जन्मोत्सव के मौके पर शाम मंदिर में महा आरती का आयोजन किया गया है. महाआरती के बाद भव्य आतिशबाजी की जाएगी.रात 8:00 बजे से सुप्रसिद्ध भजन गायिका मैथिली ठाकुर और उनकी टीम भजन संध्या का आयोजन करेगी.''