रायपुर : बीजेपी की राष्ट्रीय महासचिव और राज्यसभा सांसद सरोज पांडेय ने चीन के मसले पर सीएम भूपेश बघेल पर पलटवार किया है. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने भारत-चीन विवाद पर प्रधानमंत्री मोदी की चुप्पी पर सवाल उठाए थे. सरोज पांडेय ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा है कि, सीमा विवाद पर हमने कभी राजनीति नहीं की है. हमसे प्रश्न करने का नैतिक साहस कांग्रेस के पास नहीं है.
सरोज पांडेय ने कहा कि कांग्रेस का ऐसा बयान बताता है कि वे पूरे मामले को किसी दूसरे विषय की ओर मोड़ना चाहते हैं. सरोज पांडेय ने कहा कि, जैसे कांग्रेस के नेता राहुल गांधी हैं, वैसी ही पूरी की पूरी पार्टी बन रही है. नेताओं को चिंतन करना चाहिए, मंथन करना चाहिए. इससे उनका भविष्य उज्जवल होगा. यदि ऐसा नहीं करेंगे, तो कांग्रेस आज जहां खड़ी है, उससे भी नीचे चली जाएगी.
भारत-चीन सीमा पर विवाद के बीच बीजेपी, कांग्रेस पार्टी पर हमलावर हो गई है. बीजेपी के केंद्रीय नेतृत्व ने कांग्रेस के चीन की कम्युनिस्ट पार्टी के साथ हुए एक एमओयू पर सवाल उठाते हुए पूछा है कि यह एमओयू किस लिए किया गया था? आखिर कांग्रेस पार्टी का चीन की कम्युनिस्ट पार्टी से यह रिश्ता क्या है? एमओयू में ऐसा क्या है जिसमें राहुल गांधी खुद साइन कर रहे थे और पीछे सोनिया गांधी और चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग खड़े थे.
पढ़ें-छत्तीसगढ़: 28 जून को BJP की बड़ी वर्चुअल रैली, एमपी के CM शिवराज सिंह चौहान करेंगे संबोधित
राहुल गांधी को घेरा
बता दें कि, वर्चुअल रैली को लेकर बीजेपी ने शनिवार को रायपुर में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर जानकारी मीडिया से साझा की है. इस दौरान बीजेपी की राष्ट्रीय महासचिव सरोज पांडेय ने सीएम भूपेश बघेल और राहुल गांधी पर जमकर हल्ला बोला.