ETV Bharat / state

स्पीकअप इंडिया  कांग्रेस की कुंठा का प्रदर्शन: सरोज पांडेय

राज्यसभा सांसद सरोज पांडेय ने कांग्रेस के स्पीकअप इंडिया अभियान को कुंठा का प्रदर्शन बताया है.

author img

By

Published : May 28, 2020, 8:24 PM IST

rajya-sabha-mp-saroj-pandey
राज्यसभा सांसद सरोज पांडेय

रायपुर: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के अभियान ‘आत्मनिर्भर भारत’ के खिलाफ कांग्रेस ने गुरुवार को ‘स्पीक अप इंडिया’ अभियान चलाया है. इस स्पीक अप इंडिया अभियान के जरिए सोशल मीडिया में कांग्रेस केंद्र सरकार की गलतियां गिनाने का काम कर रही है. साथ ही लोग भी इसमें अपनी ओर से प्रतिक्रिया दे रहे हैं. अब इस अभियान को लेकर भारतीय जनता पार्टी ने कांग्रेस पर पलटवार किया है.

स्पीक अप इंडिया अभियान पर साधा निशाना

BJP की राष्ट्रीय महासचिव और राज्यसभा सांसद सरोज पांडेय ने कहा है कि ये स्पीकअप इंडिया कांग्रेस की कुंठा का प्रदर्शन है. वैश्विक महामारी के समय ये कांग्रेस का दुर्भाग्यजनक कदम है. इसके साथ ही देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में सरकार ने देश में ऐसे विपरीत हालात में 20 लाख करोड़ का राहत पैकेज दिया है. साथ ही लॉकडाउन को लेकर देश भर में एक साथ इस आव्हान पर लोगों ने खुद ही इसका समर्थन किया है. लेकिन कांग्रेस इसे लेकर बेकार की बयानबाजी कर रही है.

बता दें कोरोना काल में बीजेपी और कांग्रेस के बीच आरोप-प्रत्यारोप का दौर जारी है. केंद्र और राज्य सरकारों के बीच लगातार खींचतान भी हो रहा है. राज्य लगातार केंद्र पर कोरोना काल में समर्थन न करने के आरोप लगा रहीं है, साथ ही बीजेपी के नेता लगातार प्रदेश के कांग्रेस सरकार पर नकामी के आरोप लगा रहे हैं.

पढ़े: जागो सरकार ! छत्तीसगढ़ के क्वॉरेंटाइन सेंटर भगवान भरोसे, अबतक 10 से ज्यादा मौतें

प्रदेश में कोरोना वायरस संक्रमण के मामलों में लगातार इजाफा हो रहा है. फिलाहाल एक्टिव संक्रमितों की संख्या 300 के पार जा चुकी है. साथ ही क्वॉरेंटाइन सेंटरों की व्यवस्था को लेकर सरकार घिरती जा रही है. क्वॉरेंटाइन सेंटरों में मौत के मामले सामने आ रहे हैं.

रायपुर: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के अभियान ‘आत्मनिर्भर भारत’ के खिलाफ कांग्रेस ने गुरुवार को ‘स्पीक अप इंडिया’ अभियान चलाया है. इस स्पीक अप इंडिया अभियान के जरिए सोशल मीडिया में कांग्रेस केंद्र सरकार की गलतियां गिनाने का काम कर रही है. साथ ही लोग भी इसमें अपनी ओर से प्रतिक्रिया दे रहे हैं. अब इस अभियान को लेकर भारतीय जनता पार्टी ने कांग्रेस पर पलटवार किया है.

स्पीक अप इंडिया अभियान पर साधा निशाना

BJP की राष्ट्रीय महासचिव और राज्यसभा सांसद सरोज पांडेय ने कहा है कि ये स्पीकअप इंडिया कांग्रेस की कुंठा का प्रदर्शन है. वैश्विक महामारी के समय ये कांग्रेस का दुर्भाग्यजनक कदम है. इसके साथ ही देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में सरकार ने देश में ऐसे विपरीत हालात में 20 लाख करोड़ का राहत पैकेज दिया है. साथ ही लॉकडाउन को लेकर देश भर में एक साथ इस आव्हान पर लोगों ने खुद ही इसका समर्थन किया है. लेकिन कांग्रेस इसे लेकर बेकार की बयानबाजी कर रही है.

बता दें कोरोना काल में बीजेपी और कांग्रेस के बीच आरोप-प्रत्यारोप का दौर जारी है. केंद्र और राज्य सरकारों के बीच लगातार खींचतान भी हो रहा है. राज्य लगातार केंद्र पर कोरोना काल में समर्थन न करने के आरोप लगा रहीं है, साथ ही बीजेपी के नेता लगातार प्रदेश के कांग्रेस सरकार पर नकामी के आरोप लगा रहे हैं.

पढ़े: जागो सरकार ! छत्तीसगढ़ के क्वॉरेंटाइन सेंटर भगवान भरोसे, अबतक 10 से ज्यादा मौतें

प्रदेश में कोरोना वायरस संक्रमण के मामलों में लगातार इजाफा हो रहा है. फिलाहाल एक्टिव संक्रमितों की संख्या 300 के पार जा चुकी है. साथ ही क्वॉरेंटाइन सेंटरों की व्यवस्था को लेकर सरकार घिरती जा रही है. क्वॉरेंटाइन सेंटरों में मौत के मामले सामने आ रहे हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.