ETV Bharat / state

राज्यसभा सांसद सरोज पांडे का AIIMS में ऑपरेशन सक्सेसफुल, जल्द हॉस्पिटल से हो जाएंगी डिस्चार्ज - सक्सेसफुल ऑपरेशन

गुरुवार को मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के निर्देश पर घर पर ही दुर्घटनावश घायल हुईं राज्यसभा सांसद सरोज पांडेय को बेहतर इलाज के लिए ग्रीन कॉरीडोर के माध्यम से भिलाई से रायपुर लाया गया था. जहां उनका इलाज चल रहा है. आज उनका ऑपरेशन किया जाएगा.

Saroj Pandey being taken to AIIMS
एम्स ले जाई जाती सरोज पांडे
author img

By

Published : Oct 8, 2021, 1:33 PM IST

Updated : Oct 8, 2021, 5:11 PM IST

रायपुर : बीजेपी राज्यसभा सांसद और बीजेपी राष्ट्रीय कार्यसमिति के सदस्य सरोज पांडे (Rajya Sabha MP Saroj Pandey) का आज रायपुर एम्स में सक्सेसफुल ऑपरेशन (Successful Operation) किया गया. वे घर में ही पांव फिसल जाने के कारण दुर्घटनाग्रस्त हो गई थीं. ऑपरेशन के बाद उन्हें ऑपरेशन थिएटर से पोस्ट ऑपरेशन थिएटर में शिफ्ट किया गया. डॉक्टर का कहना है कि अब वह खतरे से बाहर हैं. उनके कूल्हे के पास एक फ्रैक्चर हुआ था. कुछ दिन हॉस्पिटल में रहने के बाद उन्हें डिस्चार्ज कर दिया जाएगा.

पूजा के फूल तोड़ने निकली थीं सरोज, अचानक पैर फिसलने से हुई थीं चोटिल

बता दें कि गुरुवार सुबह सरोज पांडे दुर्ग के अपने बंगले में पूजा के लिए फूल तोड़ने निकली थीं. इसी दौरान अचानक उनका पैर फिसल गया था और वह गंभीर रूप से चोटिल हो गई थीं. आनन-फानन में उन्हें इलाज के लिए भिलाई के सेक्टर 9 अस्पताल ले जाया गया था. वहां उनकी स्थिति को गंभीर बताते हुए उन्हें रायपुर के एम्स में रेफर कर दिया गया था. रायपुर एम्स में लाने के लिए भिलाई से रायपुर एम्स तक ग्रीन कॉरिडोर बनाए गया था और तुरंत राज्यसभा सांसद सरोज पांडे को रायपुर एम्स लाया गया था. कल देर रात उन्हें रायपुर में एडमिट किया गया. वहीं कल नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक भी सांसद सरोज पांडे से मिलने पहुंचे थे.

रायपुर : बीजेपी राज्यसभा सांसद और बीजेपी राष्ट्रीय कार्यसमिति के सदस्य सरोज पांडे (Rajya Sabha MP Saroj Pandey) का आज रायपुर एम्स में सक्सेसफुल ऑपरेशन (Successful Operation) किया गया. वे घर में ही पांव फिसल जाने के कारण दुर्घटनाग्रस्त हो गई थीं. ऑपरेशन के बाद उन्हें ऑपरेशन थिएटर से पोस्ट ऑपरेशन थिएटर में शिफ्ट किया गया. डॉक्टर का कहना है कि अब वह खतरे से बाहर हैं. उनके कूल्हे के पास एक फ्रैक्चर हुआ था. कुछ दिन हॉस्पिटल में रहने के बाद उन्हें डिस्चार्ज कर दिया जाएगा.

पूजा के फूल तोड़ने निकली थीं सरोज, अचानक पैर फिसलने से हुई थीं चोटिल

बता दें कि गुरुवार सुबह सरोज पांडे दुर्ग के अपने बंगले में पूजा के लिए फूल तोड़ने निकली थीं. इसी दौरान अचानक उनका पैर फिसल गया था और वह गंभीर रूप से चोटिल हो गई थीं. आनन-फानन में उन्हें इलाज के लिए भिलाई के सेक्टर 9 अस्पताल ले जाया गया था. वहां उनकी स्थिति को गंभीर बताते हुए उन्हें रायपुर के एम्स में रेफर कर दिया गया था. रायपुर एम्स में लाने के लिए भिलाई से रायपुर एम्स तक ग्रीन कॉरिडोर बनाए गया था और तुरंत राज्यसभा सांसद सरोज पांडे को रायपुर एम्स लाया गया था. कल देर रात उन्हें रायपुर में एडमिट किया गया. वहीं कल नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक भी सांसद सरोज पांडे से मिलने पहुंचे थे.

Last Updated : Oct 8, 2021, 5:11 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.