रायपुर: कांग्रेस नेता और छत्तीसगढ़ से राज्यसभा सांसद राजीव शुक्ला ने कांग्रेस प्रदेश कार्यालय राजीव भवन में एक पत्रकारवार्ता ली. इस दौरान शुक्ला ने केंद्र की मोदी सरकार पर जोरदार हमला बोला.
मोदी की गारंटी के नाम से जारी किए गए घोषणा पत्र को लेकर शुक्ला ने कहा कि पूरे देश में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी धान की कीमत 3100 क्यों नहीं कर देते. ऐसा करने पर छत्तीसगढ़ के किसानों को राजीव गांधी किसान न्याय योजना की राशि 3800 रुपये मिलेगी. शुक्ला ने कहा कि भाजपा पूरे देश में 500 रुपये में सिलेंडर देने का ऐलान करें इसके बाद कांग्रेस सरकार की सब्सिडी मिलकर मुफ्त सिलेंडर लोगों को मिलेगा.
राजीव शुक्ला ने बीजेपी पर लगाए गंभी आरोप: राजीव शुक्ला ने कहा कि जनता को महंगाई से राहत नहीं मिली है, 15 लाख रुपए देने का वादा जुमला बनकर रह गया है, किसानों की आय दोगुनी नहीं हो पाई है. केंद्र सरकार से विपक्ष कि राज्य सरकारों को कोई मदद नहीं मिल रही है. कोई एक भी गारंटी बता दें जो मोदी ने पूरी की हो, गंगा साफ नहीं हुई, भाजपा फिर छत्तीसगढ़ में किसके भरोसे वादे कर रही है. भाजपा सिर्फ जनता को ठगने का काम करती है. कांग्रेस सरकार में हुए कार्यों का श्रेय लेने में भाजपा लगी हुई है.
राजीव शुक्ला के भाजपा से सवाल: प्रेसवार्ता में राजीव शुक्ला ने भाजपा पर सवाल भी दागे. शुक्ला ने पूछा कि क्या छत्तीसगढ़ में नरेंद्र मोदी चुनाव लड़ रहे हैं ? क्या मोदी छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार हैं ? क्या मोदी के चेहरे पर छत्तीसगढ़ में भाजपा चुनाव लड़ रही है ? क्या भाजपा के पास छत्तीसगढ़ में कोई चेहरा नहीं है ?
छत्तीसगढ़ में कांग्रेस की बनेगी सरकार: पहले चरण के मतदान को लेकर राजीव शुक्ला ने कहा कि इस चरण में हमारी स्थिति मजबूत है, दूसरे चरण में हम मजबूती के साथ जीत रहे हैं. कांग्रेस की सरकार फिर से बनने जा रही है. शुक्ला ने कहा कि भाजपा का झूठ नहीं चलने वाला है. कर्नाटक की तरह छत्तीसगढ़ की जनता भी भाजपा को करारा जवाब देने जा रही है.