ETV Bharat / state

राज्यसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान, छत्तीसगढ़ की दो सीटों पर होगा चुनाव

राज्यसभा चुनाव के लिए चुनाव आयोग ने तारीखों की घोषणा की है. पूरे देश में राज्यसभा की 57 सीटों पर चुनाव होगा. छत्तीसगढ़ में राज्यसभा की दो सीटों पर चुनाव होंगे. इन 2 सीटों में से एक-एक पर बीजेपी और कांग्रेस का कब्जा है.

Rajya Sabha election dates announced
राज्यसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान
author img

By

Published : May 12, 2022, 6:16 PM IST

Updated : May 12, 2022, 7:42 PM IST

रायपुर: राज्यसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान हो गया है. देश के 57 राज्यसभा सीटों पर 10 जून को मतदान होगा. छत्तीसगढ़ में भी राज्यसभा की दो सीटें खाली हो रहीं हैं. यहां भी 10 जून को मतदान होगा. चुनाव आयोग ने गुरुवार को राज्यसभा चुनाव की तारीखों का एलान किया है. चुनाव आयोग से जारी नोटिफिकेशन के मुताबिक उसी दिन यानी 10 जून को मतगणना होगी.


छत्तीसगढ़ से राज्यसभा की दो सीटें हो रही है खाली: उत्तर प्रदेश की 11, उत्तराखंड की एक सीट सहित छत्तीसगढ़ की 2 सीटों पर चुनाव होने हैं. वर्तमान में छत्तीसगढ़ की 2 सीटों में से एक पर कांग्रेस की छाया वर्मा और दूसरे पर भाजपा के रामविचार नेताम सांसद हैं. जिनका कार्यकाल पूरा हो रहा है. छत्तीसगढ़ में 29 जून 2022 को राज्यसभा की 2 सीटें खाली होने वाली है. इन 2 सीटों में से एक-एक पर बीजेपी और कांग्रेस का कब्जा है.

छत्तीसगढ़ में राज्यसभा की कुल पांच सीटें: छत्तीसगढ़ राज्य बनने के बाद 15 साल तक बहुमत के आधार पर प्रदेश की 5 राज्यसभा सीटों में से 3 सीटों पर बीजेपी का कब्जा रहा है. 2 सीटें कांग्रेस के खाते में आई है. लेकिन पिछले विधानसभा चुनाव में कांग्रेस को मिली बंपर जीत के बाद यहां का सियासी समीकरण बदल गया. वोटों के गणित के आधार पर इस बार दोनों सीटों पर कांग्रेस की जीत तय मानी जा रही है.

ये भी पढ़ें: राज्यसभा चुनाव: पूर्वोत्तर राज्य से NDA की ऐतिहासिक जीत, कांग्रेस का सफाया

पिछले राज्यसभा चुनाव में कांग्रेस ने दोनों सीटें जीती:2018 विधानसभा चुनाव में मिली बंपर जीत का फायदा कांग्रेस को पिछले राज्यसभा चुनाव के दौरान भी मिला है. जब केटीएस तुलसी और फूलो देवी नेताम को निर्विरोध राज्यसभा सदस्य चुना गया. इस बार भी कांग्रेस को फायदा मिलेगा.छत्तीसगढ़ में राज्यसभा सदस्य के लिए 31 विधायकों का समर्थन चाहिए. फिलहाल कांग्रेस के पास 71 विधायक हैं. लिहाजा दोनों सीटों पर कांग्रेस का निर्विरोध जीतना तय है. बीजेपी के 14, जोगी कांग्रेस के 3 और बसपा के 2 विधायक मिलाकर भी 31 की संख्या तक नहीं पहुंच पा रहे हैं. यानी छत्तीसगढ़ में राज्यसभा का चुनाव पिछली बार की तरह इस बार भी महज औपचारिकता मात्र रहेगा.

मैं तो पचास साल से सियासी पारी खेल रहा हूं, राज्यसभा चुनाव लड़ने का नहीं है कोई इरादा: सिंहदेव

राज्यसभा क्या है: राज्यसभा और लोकसभा में बड़ा अंतर है. राज्य सभा राज्यों का प्रतिनिधित्व करता है. जबकि लोकसभा सीधे लोगों का प्रतिनिधित्व करता है. राज्य सभा संसद का उच्च सदन है. इसके अलावा यह संसद का स्थायी सदन भी है. राज्यसभा कभी भी पूर्ण रुप से भंग नहीं होती है. राज्यसभा भारत के राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों का प्रतिनिधित्व करती है. भारतीय संविधान की IV अनुसूची राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में राज्य सभा के सीटों के आवंटन से जुड़ी हुई है.

राज्यसभा में कितनी सीटें होती हैं: राज्यसभा की अधिकतम संख्या 250 है. इन सीटों में 238 सदस्य राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के प्रतिनिधियों द्वारा अप्रत्यक्ष रूप से चुने जाते हैं. जबकि 12 सदस्यों को राष्ट्रपति मनोनीत करते हैं. राज्यों और संघ राज्य क्षेत्रों के प्रतिनिधियों का निर्वाचन अप्रत्यक्ष निर्वाचन पद्धति के जरिए किया जाता है.

रायपुर: राज्यसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान हो गया है. देश के 57 राज्यसभा सीटों पर 10 जून को मतदान होगा. छत्तीसगढ़ में भी राज्यसभा की दो सीटें खाली हो रहीं हैं. यहां भी 10 जून को मतदान होगा. चुनाव आयोग ने गुरुवार को राज्यसभा चुनाव की तारीखों का एलान किया है. चुनाव आयोग से जारी नोटिफिकेशन के मुताबिक उसी दिन यानी 10 जून को मतगणना होगी.


छत्तीसगढ़ से राज्यसभा की दो सीटें हो रही है खाली: उत्तर प्रदेश की 11, उत्तराखंड की एक सीट सहित छत्तीसगढ़ की 2 सीटों पर चुनाव होने हैं. वर्तमान में छत्तीसगढ़ की 2 सीटों में से एक पर कांग्रेस की छाया वर्मा और दूसरे पर भाजपा के रामविचार नेताम सांसद हैं. जिनका कार्यकाल पूरा हो रहा है. छत्तीसगढ़ में 29 जून 2022 को राज्यसभा की 2 सीटें खाली होने वाली है. इन 2 सीटों में से एक-एक पर बीजेपी और कांग्रेस का कब्जा है.

छत्तीसगढ़ में राज्यसभा की कुल पांच सीटें: छत्तीसगढ़ राज्य बनने के बाद 15 साल तक बहुमत के आधार पर प्रदेश की 5 राज्यसभा सीटों में से 3 सीटों पर बीजेपी का कब्जा रहा है. 2 सीटें कांग्रेस के खाते में आई है. लेकिन पिछले विधानसभा चुनाव में कांग्रेस को मिली बंपर जीत के बाद यहां का सियासी समीकरण बदल गया. वोटों के गणित के आधार पर इस बार दोनों सीटों पर कांग्रेस की जीत तय मानी जा रही है.

ये भी पढ़ें: राज्यसभा चुनाव: पूर्वोत्तर राज्य से NDA की ऐतिहासिक जीत, कांग्रेस का सफाया

पिछले राज्यसभा चुनाव में कांग्रेस ने दोनों सीटें जीती:2018 विधानसभा चुनाव में मिली बंपर जीत का फायदा कांग्रेस को पिछले राज्यसभा चुनाव के दौरान भी मिला है. जब केटीएस तुलसी और फूलो देवी नेताम को निर्विरोध राज्यसभा सदस्य चुना गया. इस बार भी कांग्रेस को फायदा मिलेगा.छत्तीसगढ़ में राज्यसभा सदस्य के लिए 31 विधायकों का समर्थन चाहिए. फिलहाल कांग्रेस के पास 71 विधायक हैं. लिहाजा दोनों सीटों पर कांग्रेस का निर्विरोध जीतना तय है. बीजेपी के 14, जोगी कांग्रेस के 3 और बसपा के 2 विधायक मिलाकर भी 31 की संख्या तक नहीं पहुंच पा रहे हैं. यानी छत्तीसगढ़ में राज्यसभा का चुनाव पिछली बार की तरह इस बार भी महज औपचारिकता मात्र रहेगा.

मैं तो पचास साल से सियासी पारी खेल रहा हूं, राज्यसभा चुनाव लड़ने का नहीं है कोई इरादा: सिंहदेव

राज्यसभा क्या है: राज्यसभा और लोकसभा में बड़ा अंतर है. राज्य सभा राज्यों का प्रतिनिधित्व करता है. जबकि लोकसभा सीधे लोगों का प्रतिनिधित्व करता है. राज्य सभा संसद का उच्च सदन है. इसके अलावा यह संसद का स्थायी सदन भी है. राज्यसभा कभी भी पूर्ण रुप से भंग नहीं होती है. राज्यसभा भारत के राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों का प्रतिनिधित्व करती है. भारतीय संविधान की IV अनुसूची राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में राज्य सभा के सीटों के आवंटन से जुड़ी हुई है.

राज्यसभा में कितनी सीटें होती हैं: राज्यसभा की अधिकतम संख्या 250 है. इन सीटों में 238 सदस्य राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के प्रतिनिधियों द्वारा अप्रत्यक्ष रूप से चुने जाते हैं. जबकि 12 सदस्यों को राष्ट्रपति मनोनीत करते हैं. राज्यों और संघ राज्य क्षेत्रों के प्रतिनिधियों का निर्वाचन अप्रत्यक्ष निर्वाचन पद्धति के जरिए किया जाता है.

Last Updated : May 12, 2022, 7:42 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.