ETV Bharat / state

झीरम हमले में शहीद नेताओं को केटीएस तुलसी और फूलोदेवी ने किया नमन - Nominations filed for KTS Tulsi and Phoolo Devi Netam

कांग्रेस भवन में पीएल पुनिया ने केटीएस तुलसी को झीरम घाटी में जान गंवाने वाले नेताओं की तस्वीर दिखा कर उनके बारे में जानकारी दी और बाद में सभी ने इन तस्वीरों पर पुष्पांजलि अर्पित कर उन्हें याद किया और फिर यह सभी राज्यसभा के लिए नामांकन दाखिल करने विधानसभा रवाना हुए.

Rajya Sabha candidates remember leaders who lost their lives in Jhiram Naxal attack
झीरम हमले में शहीद नेताओं को केटीएस तुलसी और फूलोदेवी ने किया नमन
author img

By

Published : Mar 13, 2020, 2:31 PM IST

Updated : Mar 13, 2020, 5:22 PM IST

रायपुर: केटीएस तुलसी और फूलोदेवी नेताम ने नामांकन दाखिल करने के पहले झीरम घाटी नक्सल हमले में जान गंवाने वाले नेताओं को श्रद्धांजलि दी. छत्तीसगढ़ से राज्यसभा के लिए केटीएस तुलसी और फूलोदेवी नेताम को कांग्रेस ने अपना उम्मीदवार घोषित किया है.

झीरम हमले में शहीद नेताओं को केटीएस तुलसी और फूलोदेवी ने किया नमन

दोनों उम्मीदवार विधानसभा में शुक्रवार को नामांकन दाखिल करने पहुंचे. इसके पहले केटीएस तुलसी और फूलोदेवी नेताम कांग्रेस के तमाम वरिष्ठ नेताओं के साथ कांग्रेस भवन पहुंचे. जहां उन्होंने झीरम घाटी नक्सली हमले में जान गंवाने वाले नेताओं को याद कर उन्हें श्रद्धांजलि दी. इस दौरान कांग्रेस प्रदेश प्रभारी पीएल पुनिया और प्रदेश अध्यक्ष मोहन मरकाम के साथ मंत्री कवासी लखमा और प्रेमसाय सिंह टेकाम भी मौजूद रहे.

पीएल पुनिया ने उम्मीदवारों को दी जानकारी

कांग्रेस भवन में पीएल पुनिया ने केटीएस तुलसी को झीरम घाटी में जान गंवाने वाले नेताओं की तस्वीर दिखाकर उनके बारे में जानकारी दी. बाद में सभी ने इन तस्वीरों पर पुष्पांजलि अर्पित कर उन्हें याद किया. इस दौरान फूलोदेवी नेताम ने राज्यसभा के लिए उनका नाम घोषित करने पर कांग्रेस के शीर्ष नेतृत्व को धन्यवाद दिया.

26 मार्च को चुनाव और मतगणना होगा

बता दें कि छत्तीसगढ़ में दो राज्यसभा सीटों के लिए चुनाव होना है अभी एक सीट पर कांग्रेस और दूसरी सीट पर बीजेपी का कब्जा है. कांग्रेस के वरिष्ठ नेता मोतीलाल वोरा और भाजपा रणविजय सिंह जूदेव का 9 अप्रैल को कार्यकाल खत्म हो जाएगा. राज्यसभा चुनाव के लिए 13 मार्च तक नामांकन भरने का आखिरी दिन है. वहीं 16 मार्च को नामों की स्क्रूटनी और 18 मार्च तक नाम वापस लिए जा सकेंगे. सभी सीटों पर 26 मार्च को चुनाव होगा और उसी देर शाम मतगणना होगी.

रायपुर: केटीएस तुलसी और फूलोदेवी नेताम ने नामांकन दाखिल करने के पहले झीरम घाटी नक्सल हमले में जान गंवाने वाले नेताओं को श्रद्धांजलि दी. छत्तीसगढ़ से राज्यसभा के लिए केटीएस तुलसी और फूलोदेवी नेताम को कांग्रेस ने अपना उम्मीदवार घोषित किया है.

झीरम हमले में शहीद नेताओं को केटीएस तुलसी और फूलोदेवी ने किया नमन

दोनों उम्मीदवार विधानसभा में शुक्रवार को नामांकन दाखिल करने पहुंचे. इसके पहले केटीएस तुलसी और फूलोदेवी नेताम कांग्रेस के तमाम वरिष्ठ नेताओं के साथ कांग्रेस भवन पहुंचे. जहां उन्होंने झीरम घाटी नक्सली हमले में जान गंवाने वाले नेताओं को याद कर उन्हें श्रद्धांजलि दी. इस दौरान कांग्रेस प्रदेश प्रभारी पीएल पुनिया और प्रदेश अध्यक्ष मोहन मरकाम के साथ मंत्री कवासी लखमा और प्रेमसाय सिंह टेकाम भी मौजूद रहे.

पीएल पुनिया ने उम्मीदवारों को दी जानकारी

कांग्रेस भवन में पीएल पुनिया ने केटीएस तुलसी को झीरम घाटी में जान गंवाने वाले नेताओं की तस्वीर दिखाकर उनके बारे में जानकारी दी. बाद में सभी ने इन तस्वीरों पर पुष्पांजलि अर्पित कर उन्हें याद किया. इस दौरान फूलोदेवी नेताम ने राज्यसभा के लिए उनका नाम घोषित करने पर कांग्रेस के शीर्ष नेतृत्व को धन्यवाद दिया.

26 मार्च को चुनाव और मतगणना होगा

बता दें कि छत्तीसगढ़ में दो राज्यसभा सीटों के लिए चुनाव होना है अभी एक सीट पर कांग्रेस और दूसरी सीट पर बीजेपी का कब्जा है. कांग्रेस के वरिष्ठ नेता मोतीलाल वोरा और भाजपा रणविजय सिंह जूदेव का 9 अप्रैल को कार्यकाल खत्म हो जाएगा. राज्यसभा चुनाव के लिए 13 मार्च तक नामांकन भरने का आखिरी दिन है. वहीं 16 मार्च को नामों की स्क्रूटनी और 18 मार्च तक नाम वापस लिए जा सकेंगे. सभी सीटों पर 26 मार्च को चुनाव होगा और उसी देर शाम मतगणना होगी.

Last Updated : Mar 13, 2020, 5:22 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.