रायपुर: छत्तीसगढ़ के राजनांदगांव में पहली हॉकी इंडिया सब जूनियर पुरुष और महिला वेस्ट जोन चैंपियनशिप 2023 का आयोजन किया गया है. प्रतियोगिता के दूसरे दिन महाराष्ट्र, दादरा और नगर हवेली, दमन और दीव और छत्तीसगढ़ ने सब जूनियर महिला वर्ग में अपने-अपने मैचों में जीत दर्ज की. वहीं दादरा और नगर हवेली, दमन और दीव, महाराष्ट्र, छत्तीसगढ़ ने सब जूनियर पुरुष वर्ग में जीत दर्ज की है.
छत्तीसगढ़ की महिला टीम ने जीते मैच: दूसरे दिन के तीसरे मैच में छत्तीसगढ़ हॉकी ने सब जूनियर महिला वर्ग में राजस्थान को 3-0 से हराया. अंतिम क्वार्टर की शुरुआत में श्यामली रे ने 47वें मिटन में छत्तीसगढ़ के पक्ष में गोल किया. जिसके बाद आराधना राजभर ने 53वें मिनट और सिदार मधु ने 55वें मिनट में गोल किया.
छत्तीसगढ़ पुरुष टीम का शानदार प्रदर्शन: दिन के आखिरी मैच में छत्तीसगढ़ ने सब जूनियर पुरुष वर्ग में राजस्थान को 9-0 से हराया. लवी मानिकपुर ने दूसरे मिनट और 15वें मिनट में गोल किया, अवि मानिकपुरी ने 20वें, 25वें और 42वें मिनट में गोल दागा. मानस यादव ने 36वें मिनट में गोल किया. ओम कुमार यादव ने 40वें और 56वें मिनट में गोल किया. फिर कप्तान आनंद कुमार सूर्यवंश ने 50वें मिनट पर गोल दागा. इस तरह राजस्थान की हार हुई.
महाराष्ट्र ने भी दर्ज की जीत: महाराष्ट्र ने सब जूनियर महिला वर्ग में दिन के पहले मैच में गुजरात को 2-1 से हराया. कप्तान यशस्वी प्रकाश कुबड़े 23वें मिनट में महाराष्ट्र के लिए गोल कर खाता खोला. जिसके बाद रावत अनवी 35वें मिनट में अपनी बढ़त को दोगुना कर दिया. दूसरे हाफ अर्चना ने 40वें मिनट में गोल करके हॉकी गुजरात को आशा की किरण दिखाई. लेकिन अंत में महाराष्ट्र की जीत दर्ज हुई.
गोवा को मिली 2-1 से करारी मात: सब जूनियर महिला वर्ग के दूसरे मैच में दादरा-नगर हवेली और दमन-दीव ने गोवा को 2-1 से हराया है. तमन्नाबेन भायलूभाई दलावी ने सातवें मिनट में गोल किया. चौथे मैच में दादरा नगर हवेली और दमन दीव ने सब जूनियर पुरुष वर्ग में गोवा को 21-0 से हराया.महाराष्ट्र ने सब जूनियर पुरुष वर्ग के पांचवें मैच में गुजरात को 5-1 से हराया.
(एएनआई)