रायपुर: मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के संसदीय सलाहकार राजेश तिवारी को कांग्रेस ने बड़ी जिम्मेदारी सौंपी है. राजेश तिवारी को कांग्रेस का राष्ट्रीय सचिव नियुक्त किया गया है. राजेश तिवारी कांग्रेस महासचिव और उत्तर प्रदेश इंचार्ज प्रियंका गांधी के सहयोगी के रूप में कार्य करेंगे.
सीएम भूपेश बघेल ने दी बधाई
सीएम भूपेश बघेल ने राजेश तिवारी को बड़ी जिम्मेदारी मिलने पर बधाई दी है. सीएम ने कहा कि बोरा जी के निधन के बाद से AICC में छत्तीसगढ़ की प्रतिनिधित्व शून्य हो गया था. हालांकि बोरा जी की जगह कोई नहीं ले सकता. सीएम ने कहा कि छत्तीसगढ़ को प्रतिनिधित्व मिल रहा है, इस बात की खुशी है. उन्होंने कहा कि जिस तरह छत्तीसगढ़ में सरकार बनाने में राजेश तिवारी का योगदान था. उसी तरह वे यूपी में भी कांग्रेस की सरकार बनवाएंगे.
सीएम ने बनाया था संसदीय सलाहकार
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने पदभार संभालने के बाद कांग्रेस नेता और प्रदेश कांग्रेस महामंत्री राजेश तिवारी को संसदीय सलाहकार नियुक्त किया था. राज्य शासन के विशेष सचिव के समकक्ष होने की वजह से विशेष सचिव को शासन से मिलने वाली सुविधाएं प्राप्त हैं.
तेज गेंदबाज से भी ज्यादा फेंकते हैं पीएम: सीएम बघेल
छत्तीसगढ़ में कांग्रेस की जीत के प्रमुख शिल्पकार
राजेश तिवारी लंबे समय से कांग्रेस से जुड़े हैं और छत्तीसगढ़ में कांग्रेस की जीत के प्रमुख शिल्पकार करार दिए जाते हैं. इसके पूर्व में जिला कांग्रेस अध्यक्ष और प्रदेश कांग्रेस में विभिन्न पदों पर कार्य कर चुके हैं.