रायपुर: छत्तीसगढ़ में सभी राजनीतिक दल चुनावी तैयारियों में जुटी हुई है. इस बीच प्रदेश की दो प्रमुख पार्टी बीजेपी और कांग्रेस एक दूसरे को हर मुद्दे को लेकर घेरते नजर आ रही है. इस कड़ी में सोमवार को बीजेपी ने छत्तीसगढ़ में हो रहे घोटालों को लेकर एक बार फिर कांग्रेस पर प्रहार किया है. बीजेपी नेता और पूर्व कैबिनेट मंत्री राजेश मूणत ने कांग्रेस की बघेल सरकार पर घोटालों को लेकर हमला बोला है. इस पर कांग्रेस ने भी पलटवार किया है.
बीजेपी का कांग्रेस पर घोटालों का आरोप: दरअसल, सोमवार को पत्रकार वार्ता के दौरान पूर्व कैबिनेट मंत्री राजेश मूणत ने कहा कि, "छत्तीसगढ़ के पौने पांच साल तक कांग्रेस ने लूट, भ्रष्टाचार किया है. कई स्कैंडल छत्तीसगढ़ में हुए हैं. वह भी इतिहास में लिखने लायक है. चाहे शराब घोटाला हो, खनिज घोटाला हो या फिर महादेव ऐप सट्टेबाजी हो. यह भी एक हिंदुस्तान के रिकॉर्ड में है कि जितने आईएएस अंदर गए हैं, जितने इन धंधों शामिल नेता रहे हैं, उन सभी के साथ में यदि भरोसे पर कोई खड़ा है तो उनके मुख्यमंत्री हैं. जब भी कोई विषय ईडी रेड के लिए तय करती है तो मुख्यमंत्री का पहला बयान आता है. क्या भ्रष्टाचारियों को संरक्षण देना कांग्रेस पार्टी का भरोसा हो गया? क्या दारू माफिया को कांग्रेस पार्टी पर भरोसा हो गया? क्या खनिज माफिया को कांग्रेस पार्टी पर भरोसा हो गया?."
कांग्रेस ने किया पलटवार: बीजेपी के सभी आरोपों पर कांग्रेस ने पलटवार किया. कांग्रेस प्रवक्ता धनंजय सिंह ठाकुर ने कहा कि, "प्रदेश को लूटने वाले, प्रदेश को ठगने वाले, प्रदेश में भ्रष्टाचार फैलाने वाले तो रमन सिंह की सरकार थी. जिस सरकार में राजेश मूणत मंत्री थे, उस सरकार को जनता ने नकार दिया है. 15 साल के सरकार की भारतीय जनता पार्टी 15 सीटों पर सिमट गई है. राजेश मूणत भी चुनाव हार चुके हैं. राजेश ने जनता का विश्वास तो खोया ही है और भाजपा कार्यकर्ताओं का भी विश्वास खो दिया है. छत्तीसगढ़ में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की सरकार जनता से किए 36 वादों में से 34 वादों को पूरा कर चुकी है. हमारी सरकार लगातार प्रदेश में अच्छे कार्य कर रही है"
बता दें कि जहां एक ओर चुनाव से पहले बघेल सरकार पर बीजेपी घोटालों का आरोप लगा रही है. वहीं दूसरी ओर कांग्रेस भी 15 सालों में किए बीजेपी के कार्यों का नतीजा उनकी हार को बता रही है. दोनों पार्टी लगातार हर मुद्दे पर एक दूसरे को घेरते नजर आ रहे हैं.