रायपुर: छत्तीसगढ़ समेत पूरे रायपुर में नगाड़े के साथ होली का पर्व मनाया जा रहा है. होली का त्योहार रंगों का पर्व है. पिछले साल की तुलना में इस बार होली का त्योहार राजधानी में भी बड़े धूमधाम से और शालीनता के साथ मना रहे हैं. हर वर्ग के लोग पूरे उत्साह और उमंग के साथ होली का पर्व मनाते दिख रहे हैं. पिछले 2 सालों तक कोरोना की वजह से रंगों का यह त्योहार फीका पड़ गया था.
यह भी पढ़ें: सीएम बघेल ने देसी अंदाज में परिवार के साथ खेली होली, प्रदेशवासियों को दी शुभकामनाएं
होल पर्व को लेकर लोगों ने क्या कहा?
ईटीवी भारत की टीम ने होली खेल रहे कुछ ऐसे ही लोगों से बात की तो उन्होंने बताया कि पिछले 2 सालों तक कोरोना संक्रमण की वजह से होली का त्यौहार ठीक से नहीं मना पाए थे. लेकिन इस बार कोरोना संक्रमण कम होने के साथ ही कोरोना का कहर नहीं के बराबर है. लोगों में काफी उत्साह देखने को मिला और हर वर्ग के लोग इस होली के पर्व को मनाते नजर आए. पुलिस के जवान सुबह से ड्यूटी करते नजर आए. इसके पहले होली पर्व में शासन द्वारा कोरोना संक्रमण को लेकर दिशा-निर्देश जारी किए गए थे. जिसके कारण लोगों में उत्साह भी नहीं था और लोग अच्छे से होली भी नहीं मना पाए थे. लेकिन इस बार कोरोना संक्रमण को लेकर होली पर्व में किसी तरह के दिशा-निर्देश जारी नहीं हुए और लोगों ने होली में खूब मस्ती और इंजॉय किया.