रायपुर: रायपुर पश्चिम विधानसभा की कुछ महिलाओं ने चंदा इकट्ठा कर उस पैसे से कांग्रेस प्रत्याशी विकास उपाध्याय के लिए नामांकन फॉर्म खरीदा. इसके बाद उस नामांकन फॉर्म को रायपुर पश्चिम की महिलाओं ने कांग्रेस उम्मीदवार विकास उपाध्याय को भेंट किया. विकास उपाध्याय ने इस बात की जानकारी सोशल मीडिया पर दी. उन्होंने एक वीडियो शेयर किया. वीडियो में महिलाओं से नामांकन फॉर्म लेते हुए उन्होंने रायपुर की महिलाओं को धन्यवाद दिया. विकास उपाध्याय ने इसे बहनों का आशीर्वाद बताया है. साथ ही उनके विश्वास पर खरा उतारने का आश्वासन दिया है.
चंदा इकट्ठा कर महिलाओं ने दिया नामांकन फॉर्म: इस दौरान विकास उपाध्याय ने कहा, " निर्वाचन फॉर्म भरने की तारीख तय की जा चुकी है. सोमवार को नवरात्रि का आखिरी दिन है. आज इन बहनों ने 500-500 रुपये का चंदा इकट्ठा कर ₹10000 जमा किए. इस पैसे को लेकर ये निर्वाचन आयोग पहुंची और निर्वाचन फॉर्म खरीद कर मुझे भेंट किया है. यह इन बहनों का आशीर्वाद है. इन बहनों ने अपनी मेहनत की कमाई से फॉर्म को खरीद कर मुझे दिया है. मैं हमेशा उनकी सेवा करूंगा. ईमानदारी के साथ इस पूरे विधानसभा को अपना समझ कर लगातार काम करता रहूंगा. यहां पैसे की बात नहीं बल्कि प्यार और विश्वास की बात है. ये इन बहनों का आशीर्वाद है मेरे लिए."
-
जब नवरात्र में शक्ति स्वरूपा नारी शक्ति का आशीर्वाद मिल जाए, तो इससे बड़ा संबल और क्या हो सकता है?
— Vikas Upadhyay (@_vikasupadhyay) October 23, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
महतारी का आशीर्वाद ही आगे बढ़ने और महतारी की सेवा में सदैव समर्पित रहने की प्रेरणा देता है।
आज विधानसभा क्षेत्र की महिलाओं से अपने स्वयं के पैसे से मेरे लिए नामांकन आवेदन ख़रीदा है,… pic.twitter.com/48PgXqTOQt
">जब नवरात्र में शक्ति स्वरूपा नारी शक्ति का आशीर्वाद मिल जाए, तो इससे बड़ा संबल और क्या हो सकता है?
— Vikas Upadhyay (@_vikasupadhyay) October 23, 2023
महतारी का आशीर्वाद ही आगे बढ़ने और महतारी की सेवा में सदैव समर्पित रहने की प्रेरणा देता है।
आज विधानसभा क्षेत्र की महिलाओं से अपने स्वयं के पैसे से मेरे लिए नामांकन आवेदन ख़रीदा है,… pic.twitter.com/48PgXqTOQtजब नवरात्र में शक्ति स्वरूपा नारी शक्ति का आशीर्वाद मिल जाए, तो इससे बड़ा संबल और क्या हो सकता है?
— Vikas Upadhyay (@_vikasupadhyay) October 23, 2023
महतारी का आशीर्वाद ही आगे बढ़ने और महतारी की सेवा में सदैव समर्पित रहने की प्रेरणा देता है।
आज विधानसभा क्षेत्र की महिलाओं से अपने स्वयं के पैसे से मेरे लिए नामांकन आवेदन ख़रीदा है,… pic.twitter.com/48PgXqTOQt
बता दें कि रायपुर पश्चिम विधानसभा में विकास उपाध्याय की अच्छी पकड़ मानी जा रही है. यही कारण है कि कांग्रेस ने इस बार भी उन पर भरोसा जताया है. वहीं, स्थानीय महिलाओं द्वारा चंदा इकट्ठा कर ऐसे फॉर्म खरीद कर विकास उपाध्याय को भेंट करना क्षेत्र में कांग्रेस के लिए चुनाव में अच्छे संकेत हैं. वहीं, विकास उपाध्याय ने भी उन सभी महिलाओं को विकास का वादा किया है.