रायपुरः छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) की राजधानी रायपुर (Raipur) सहित पूरे प्रदेश में सुबह और शाम को गुलाबी ठंड (Pink Cold) का अहसास लोगों को हो रहा है. बंगाल की खाड़ी (Bay of Bengal) में बने सिस्टम का असर खत्म होने के बाद हवा की दिशा (Wind Direction) बदलने लगी है. उत्तर और उत्तर पूर्व से आने वाली हवा के प्रभाव से रात के तापमान में गिरावट दर्ज की जा रही है. वहीं, गुरुवार को सूरज ढलते ही हल्की ठंड (Mild cold) का एहसास लोगों को होने लगा. साथ ही ये ठंड (Cold) रात को बढ़ सी गई.
बढ़ रही है ठंड
ऐसे में माना जा रहा है कि नवंबर के पहले सप्ताह में ठंड तेजी से बढ़ेगी. मौसम विभाग (Weather department) के मौसम विज्ञानी ने बताया कि बताया कि प्रदेश में उत्तर पश्चिम से शुष्क हवा आने के कारण शुक्रवार को मौसम शुष्क रहने की प्रबल संभावना है. प्रदेश में बादल साफ रहने की संभावना है. प्रदेश के अधिकतम और न्यूनतम तापमान में विशेष परिवर्तन होने की संभावना नहीं है. बावजूद इसके न्यूनतम तापमान में गिरावट का ट्रेंड जारी रहने की संभावना है.
Petrol Diesel Price: आज फिर बढ़े पेट्रोल-डीजल के दाम
गुरुवार के तापमान
वहीं, गुरुवार को रायपुर के माना एयरपोर्ट पर अधिकतम तापमान 32.1 डिग्री, बिलासपुर में अधिकतम तापमान 32.6 डिग्री, पेंड्रा रोड में अधिकतम तापमान 31.2 डिग्री, अंबिकापुर में अधिकतम तापमान 28.2 डिग्री, जगदलपुर में अधिकतम तापमान 31.9 डिग्री, दुर्ग में अधिकतम तापमान 33.2 डिग्री और राजनादगांव में अधिकतम तापमान 33.5 डिग्री दर्ज किया गया था.