ETV Bharat / state

स्टंटबाज बाइकर्स पर रायपुर ट्रैफिक पुलिस ऐसे करेगा कार्रवाई ? - रायपुर ट्रैफिक पुलिस कर रही चालानी कार्रवाई

रायपुर के सड़कों पर स्टंट करने वाले युवा बाइकर्स की अब खैर नहीं है. रायपुर ट्रैफिक पुलिस ऐसे युवाओं पर चालानी कार्रवाई कर रही (Raipur Traffic Police is taking action against bikers ) है.

Raipur Traffic Police
रायपुर ट्रैफिक पुलिस
author img

By

Published : Jul 24, 2022, 8:21 PM IST

रायपुर: रायपुर के युवा भी स्टंटबाज हो गए हैं. आए दिन सोशल मीडिया में ऐसे युवाओं की स्टंटबाजी देखी जा रही (Raipur Traffic Police is taking action against bikers ) है. इनके लिए ना रात है और ना ही दिन. ये बेखौफ होकर सड़कों पर स्टंट बाजी करते हैं, जो राहगीरों के लिए खतरा बना हुआ है. लेकिन अब बाइक चलाते मस्ती करने वालों की खैर नहीं. इस तरह की लापरवाही के खिलाफ रायपुर ट्रैफिक पुलिस ने कमर कस ली है. ताबड़तोड़ कार्रवाई भी शुरू कर दी गई (raipur traffic police is doing challan action) है. पुलिस की मानें तो पिछले 6 माह में सर्वाधिक कार्रवाई जून माह में की गई है. यह कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी.

एक माह में 778 पर कार्रवाई: रायपुर के मेन रोड से लेकर शहर की सकरी गलियों तक बाइकर्स का उत्पात थमने का नाम नहीं ले रहा. इनकी शिकायतों के अंबार लगे हैं. इसे देखते हुए रायपुर ट्रैफिक पुलिस अब एक्शन मोड में आ गई है. रायपुर ट्रैफिक पुलिस ने जून में सबसे ज्यादा 778 लोगों पर चालानी कार्रवाई की है. बताया जा रहा है कि पिछले 6 माह में अब तक कि ये सबसे बड़ी कार्रवाई है. इसमें सबसे अधिक मामले तेज रफ्तार गाड़ी चलाने के हैं.

600 लोगों पर कार्रवाई: ट्रैफिक पुलिस से मिले आंकड़ों की मानें तो जनवरी से मई के बीच इस तरह के मामले में अधिकतम 600 लोगों पर कार्रवाई की गई थी. इसी तरह बाइक चलाते फोन पर बात करने वालों पर भी रायपुर ट्रैफिक पुलिस की पैनी नजर है. अकेले जून माह में ही ऐसे 443 लोगों पर जुर्माना ठोका गया है, जबकि जनवरी से मई के बीच अधिकतम 228 लोगों पर नकेल कसी गई है. पुलिस के मुताबिक इसी तरह की लापरवाही सड़क हादसों की बड़ी वजह बन कर सामने आई है. इसके मद्देनजर आगे भी लापरवाही पर ताबड़तोड़ कार्रवाई जारी रहेगी.

टूट सकता है रिकॉर्ड: ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन करने वालों से जुर्माना वसूल करने के मामले में भी रायपुर ट्रैफिक पुलिस इस साल आगे निकलती जा रही है. साल 2021 में अलग-अलग तरह के 63,063 प्रकरण में करीब 2.91 करोड़ रुपए जुर्माना ठोका गया था. इस साल की बात करें तो 6 महीनों में ही 43,852 प्रकरण में 2.32 करोड़ से अधिक राशि वसूली जा चुकी है. हाल के दिनों में जिस तरह कार्रवाई तेज हुई है. उसे देखकर अनुमान लगाया जा रहा है कि जुर्माना वसूलने के मामले में ट्रैफिक विभाग इस बार पिछले साल का रिकॉर्ड तोड़ सकती है.

वीडियो वायरल होने के बाद होती है कार्रवाई: रायपुर में एक वीडियो सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रहा था, जिसमें एक नाबालिक खतरनाक ढंग से स्टंटबाजी करते हुए खुद का और दूसरों की जान खतरे में डाल रहा था. पुलिस ने उन पर 4500 का जुर्माना लगाया. उनके स्टंटबाजी का वीडियो ट्रैफिक पुलिस के व्हाट्सएप नंबर पर आया था. यह वीडियो कुछ सोशल मीडिया ग्रुप में भी वायरल हो रहा था. वीडियो की जांच के बाद वाहन मालिक का पता लगाया गया. इसके बाद उनके खिलाफ कार्रवाई कर जुर्माना ठोका गया.

यह भी पढ़ें: अब गूगल मैप देगा सड़क जाम की जानकारी !

जून में सबसे ज्यादा कमाई: रायपुर ट्रैफिक पुलिस से मिले आंकड़ों पर गौर करें तो इस साल सबसे ज्यादा जुर्माना जून माह में वसूला गया है. 443 लोगों पर पुलिस ने जुर्माना ठोका है. इनसे सर्वाधिक 45.20 लाख रुपये वसूला है. जनवरी में 36.71 लाख, फरवरी में 42.69 लाख रुपये, मार्च में 29.61 लाख, अप्रैल में 39.17 लाख रुपये और मई में 38.75 लाख रुपये ट्रैफिक पुलिस ने जुर्माना वसूला है.

क्या कहते हैं अफसर: इस विषय में यातायात ट्रैफिक डीएसपी सतीश ठाकुर ने बताया, "गाड़ी चलाते वक्त लापरवाही करना न केवल खुद के लिए बल्कि राहगीरों के लिए भी खतरनाक है. ऐसे लोगों पर कड़ी कार्रवाई की जा रही है. यदि कोई नियमों का उल्लंघन करता है तो आप उनका वीडियो बनाकर यातायात पुलिस के व्हाट्सएप नंबर 9479191234 पर भेज सकते हैं. उनके खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी."

रायपुर: रायपुर के युवा भी स्टंटबाज हो गए हैं. आए दिन सोशल मीडिया में ऐसे युवाओं की स्टंटबाजी देखी जा रही (Raipur Traffic Police is taking action against bikers ) है. इनके लिए ना रात है और ना ही दिन. ये बेखौफ होकर सड़कों पर स्टंट बाजी करते हैं, जो राहगीरों के लिए खतरा बना हुआ है. लेकिन अब बाइक चलाते मस्ती करने वालों की खैर नहीं. इस तरह की लापरवाही के खिलाफ रायपुर ट्रैफिक पुलिस ने कमर कस ली है. ताबड़तोड़ कार्रवाई भी शुरू कर दी गई (raipur traffic police is doing challan action) है. पुलिस की मानें तो पिछले 6 माह में सर्वाधिक कार्रवाई जून माह में की गई है. यह कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी.

एक माह में 778 पर कार्रवाई: रायपुर के मेन रोड से लेकर शहर की सकरी गलियों तक बाइकर्स का उत्पात थमने का नाम नहीं ले रहा. इनकी शिकायतों के अंबार लगे हैं. इसे देखते हुए रायपुर ट्रैफिक पुलिस अब एक्शन मोड में आ गई है. रायपुर ट्रैफिक पुलिस ने जून में सबसे ज्यादा 778 लोगों पर चालानी कार्रवाई की है. बताया जा रहा है कि पिछले 6 माह में अब तक कि ये सबसे बड़ी कार्रवाई है. इसमें सबसे अधिक मामले तेज रफ्तार गाड़ी चलाने के हैं.

600 लोगों पर कार्रवाई: ट्रैफिक पुलिस से मिले आंकड़ों की मानें तो जनवरी से मई के बीच इस तरह के मामले में अधिकतम 600 लोगों पर कार्रवाई की गई थी. इसी तरह बाइक चलाते फोन पर बात करने वालों पर भी रायपुर ट्रैफिक पुलिस की पैनी नजर है. अकेले जून माह में ही ऐसे 443 लोगों पर जुर्माना ठोका गया है, जबकि जनवरी से मई के बीच अधिकतम 228 लोगों पर नकेल कसी गई है. पुलिस के मुताबिक इसी तरह की लापरवाही सड़क हादसों की बड़ी वजह बन कर सामने आई है. इसके मद्देनजर आगे भी लापरवाही पर ताबड़तोड़ कार्रवाई जारी रहेगी.

टूट सकता है रिकॉर्ड: ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन करने वालों से जुर्माना वसूल करने के मामले में भी रायपुर ट्रैफिक पुलिस इस साल आगे निकलती जा रही है. साल 2021 में अलग-अलग तरह के 63,063 प्रकरण में करीब 2.91 करोड़ रुपए जुर्माना ठोका गया था. इस साल की बात करें तो 6 महीनों में ही 43,852 प्रकरण में 2.32 करोड़ से अधिक राशि वसूली जा चुकी है. हाल के दिनों में जिस तरह कार्रवाई तेज हुई है. उसे देखकर अनुमान लगाया जा रहा है कि जुर्माना वसूलने के मामले में ट्रैफिक विभाग इस बार पिछले साल का रिकॉर्ड तोड़ सकती है.

वीडियो वायरल होने के बाद होती है कार्रवाई: रायपुर में एक वीडियो सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रहा था, जिसमें एक नाबालिक खतरनाक ढंग से स्टंटबाजी करते हुए खुद का और दूसरों की जान खतरे में डाल रहा था. पुलिस ने उन पर 4500 का जुर्माना लगाया. उनके स्टंटबाजी का वीडियो ट्रैफिक पुलिस के व्हाट्सएप नंबर पर आया था. यह वीडियो कुछ सोशल मीडिया ग्रुप में भी वायरल हो रहा था. वीडियो की जांच के बाद वाहन मालिक का पता लगाया गया. इसके बाद उनके खिलाफ कार्रवाई कर जुर्माना ठोका गया.

यह भी पढ़ें: अब गूगल मैप देगा सड़क जाम की जानकारी !

जून में सबसे ज्यादा कमाई: रायपुर ट्रैफिक पुलिस से मिले आंकड़ों पर गौर करें तो इस साल सबसे ज्यादा जुर्माना जून माह में वसूला गया है. 443 लोगों पर पुलिस ने जुर्माना ठोका है. इनसे सर्वाधिक 45.20 लाख रुपये वसूला है. जनवरी में 36.71 लाख, फरवरी में 42.69 लाख रुपये, मार्च में 29.61 लाख, अप्रैल में 39.17 लाख रुपये और मई में 38.75 लाख रुपये ट्रैफिक पुलिस ने जुर्माना वसूला है.

क्या कहते हैं अफसर: इस विषय में यातायात ट्रैफिक डीएसपी सतीश ठाकुर ने बताया, "गाड़ी चलाते वक्त लापरवाही करना न केवल खुद के लिए बल्कि राहगीरों के लिए भी खतरनाक है. ऐसे लोगों पर कड़ी कार्रवाई की जा रही है. यदि कोई नियमों का उल्लंघन करता है तो आप उनका वीडियो बनाकर यातायात पुलिस के व्हाट्सएप नंबर 9479191234 पर भेज सकते हैं. उनके खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी."

For All Latest Updates

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.